दुनिया

कैमरून: पटरी से उतरी ट्रेन, करीब 70 की मौत

train कैमरून: पटरी से उतरी ट्रेन, करीब 70 की मौत

याओंदे| कैमरून में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। कैमरून की राजधानी याओंदे से दाउओला जाने वाली रेलगाड़ी शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12 बजे पटरी से उतर गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस घटना में 500 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना एसेका के मध्य क्षेत्र में एक स्टेशन के पास हुई। इस रेलगाड़ी में 1,200 से 13,00 यात्री सफर कर रहे थे।

train

दो शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बने पुल के भारी बारिश के बाद ढहने की वजह से रेलगाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अतिरिक्त यात्रियों को ले जाने के लिए रेलगाड़ी में और डिब्बों को जोड़ा गया। कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ पर लिखा, “मैंने सरकार को हादसे में जीवित बचे लोगों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।राष्ट्रपति ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और सोमवार 24 अक्टूबर को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

बचाव कार्य जारी है। मृतकों के शवों को एसेका अस्पताल के मुर्दाघर ले जाया गया है, जबकि घायलों को शहर और आसपास के शहरों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ऐसी भी खबर है कि प्रशासन ने रातोंरात एक अस्थाई पुल की भी स्थापना कर दी है। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र के नए एसडीजी पैरोकार बनीं दीया मिर्जा, जैक मा सहित 17 हस्तियां

bharatkhabar

पाकिस्तान की परमाणु हथियार की धमकी पर अमेरिका हुआ नाराज

shipra saxena

अमरनाथ यात्रियों का होगा 3 लाख का बीमा

Pradeep sharma