featured मनोरंजन

रजनीकांत को आया अनजान नम्बर से कॉल, कहा- आपके घर के गार्डन में बम है

rajinikant रजनीकांत को आया अनजान नम्बर से कॉल, कहा- आपके घर के गार्डन में बम है

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के घर में बम होने की खबर मिला है। पुलसि इस मामले में जांच कर रही है।

मुंबई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के घर में बम होने की खबर मिला है। पुलसि इस मामले में जांच कर रही है। रजनीकांत को किसी अनजान नम्बर से फोन आया और उसने कहा कि अपके घर के गार्डन में बम है। इस खबर के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि चेन्नई के तेय्नाम्पेट पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और इसपर कार्यवाही कर रही है। पुलिस और बॉम्ब स्क्वाड की एक टीम ने रजनीकांत के घर की तलाशी भी ली। हालांकि बाद में ये कॉल झूठी निकली। ये सभी के लिए एक राहत की बात है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी सेलेब्रिटी को झूठी धमकी दी गई हो। सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों को आए दिन झूठे फोन कॉल आते हैं। साथ ही उन्हें जान का खतरा भी बना रहता है। फिलहाल राहत की बात ये है कि रजनीकांत और उनका परिवार अभी ठीक हैं।

वहीं पिछले दिनों एक्टर रोहित रॉय ने रजनीकांत को लेकर एक मजाक किया था, जिसके बाद वो काफी ट्रोल हुए थे। रोहित ने सोशल मीडिया पर एक जोक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारनटीन कर दिया गया है। रोहित का इरादा तो इस जोक के सहारे माहौल को हल्का बनाने का था लेकिन रजनी के कई फैंस को ये जोक काफी असंवेदनशील लगा। इसके बाद रोहित को काफी ट्रोल किया गया।

https://www.bharatkhabar.com/hpbose-declared-class-12-results-2020-on-hpbose-org-website/

वहीं कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में तमाम स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही थी। रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवाए हैं। मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं।

Related posts

Vaccination in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार, टीकाकरण का आंकड़ा साढ़े 16 करोड के पार

Neetu Rajbhar

Sanju Movie Review: संजय दत्त के वो राज जो कोई नहीं जानता, फिल्म देखकर हो रहा है खुलासा

mohini kushwaha

Makar Sankranti 2023: जानिए इस साल कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति, कैसे करें पूजा

Rahul