featured दुनिया

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से संबंधित एक और कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

saudi पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से संबंधित एक और कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

इस्तांबुल। अमेरिका की खुफिया संस्था सीआई की डायरेक्टर गिना हास्पेल के पास वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से संबंधित एक और कॉल रिकॉर्डिंग है। इस रिकॉर्डिंग में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और उनके भाई की बातचीत है, जिसमें प्रिंस ने पत्रकार खशोगी को जल्द से जल्द ‘खामोश’ करने की बात कही। यह दावा तुर्की के एक अखबार ने गुरुवार को किया। हालांकि तुर्की के अधिकारियों ने इस तरह की रिकॉर्डिंग मिलने की पुष्टि नहीं की है। तुर्की के अखबार हुर्रियत के पत्रकार अब्दुल कादिर सेल्वी ने अपने कॉलम में लिखा कि यह रिकॉर्डिंग अब तक सामने आई रिकॉर्डिंग से अलग है। इसमें क्राउन प्रिंस सलमान वॉशिंगटन में सऊदी राजदूत और अपने भाई से बात कर रहे हैं। सेल्वी का दावा है कि सीआईए की डायरेक्टर गिना हास्पेल ने अपनी तुर्की यात्रा के दौरान इस रिकॉर्डिंग का जिक्र किया था।

saudi पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या से संबंधित एक और कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

 

बता दें कि अमेरिका ने खशोगी की हत्या में कथित रूप से शामिल रहे सऊदी के 17 नागरिकों पर गुरुवार को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। इनमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के करीबी सउद अल-कहतानी और सऊदी के राजनायिक जनरल मोहम्मद ओतैबी शामिल हैं। खशोगी तुर्की में रहने वाली अपनी मंगेतर हेटिस सेंगीज से निकाह करना चाहते थे। इसकी अनुमति के लिए वे 2 अक्टूबर को दस्तावेज लेने इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास गए थे, लेकिन वहां से नहीं लौटे। सऊदी अरब के नागरिक रहे खशोगी वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे।

वहीं उनके सऊदी के शाही परिवार से अच्छे रिश्ते थे, लेकिन बीते कुछ महीनों से वे प्रिंस सलमान के खिलाफ लिख रहे थे। खशोगी के लापता होने के बाद सऊदी अरब ने पहली बार 20 अक्टूबर को पत्रकार की हत्या होने की बात कबूल की थी। 2 अक्टूबर से सऊदी के अधिकारी बार-बार दावा कर रहे थे कि खशोगी दूतावास से सही-सलामत बाहर निकले थे। हत्या की बात साबित होने पर सऊदी अरब ने 18 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, सऊदी के सरकारी वकील ने पांच अधिकारियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की थी।

Related posts

उत्तर प्रदेश में गंभीर हालत में मिली खो-खो खिलाड़ी, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Neetu Rajbhar

नोएडाः कोरोना की जद में चार साल का मासूम, डॉक्टर भी लक्षण देख हैरान

Shailendra Singh

किसान आंदोलन के मद्देनजर मेट्रो ने संचालन में किये बदलाव, जानें क्या बदल गया

Hemant Jaiman