featured देश

..तो क्या गर्लफ्रेंड को ऑडी गिफ्ट करने के लिए युवक ने किया कॉल सेंटर स्कैम

mumbai ..तो क्या गर्लफ्रेंड को ऑडी गिफ्ट करने के लिए युवक ने किया कॉल सेंटर स्कैम

मुंबई। मुंबई के ठाणे इलाके में हुए कॉल सेंटर घोटाले के मुख्य आरोपी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड सागर ठक्कर उर्फ सैगी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस सगरना ने फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नगारिकों खासकर हजारों अमेरिकियों को अपना शिकार बनाकर लूटपाट की है।

mumbai ..तो क्या गर्लफ्रेंड को ऑडी गिफ्ट करने के लिए युवक ने किया कॉल सेंटर स्कैम

ठगी कर खरीदी कार

पुलिस द्वारा की गई शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि ठगी के पैसे से हव करीब 2.5 करोड़ रुपए की एक ऑडी कार खरीदकर अपनी प्रेमिका को गिफ्ट दी थी। पूछताछ में सागर ठक्कर ने पुलिस को बताया कि उसने ठगी के पैसो से क्रिकेटर विराट कोहली की ऑडी कार जिसकी कीमत 2.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है उसे 60 लाख रुपये में खरीदा था।

कोहली को नहीं पता कुछ

मीडिया को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को उनकी ऑडी किसने खरीदी इस बात की भनक तक नहीं है क्योंकि लेन-देन का सारा वाक्या ब्रोकर के जरिए हुआ था।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक जो कार ठाणे पुलिस स्टेशन पर जमा कराई गई है वो अब भी कोहली के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। इसकी वजह यह रही कि सागर ठक्कर ने गाड़ी खुद के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए पैन कार्ड और दूसरे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये थे।

फिलहाल पुलिस सागर से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में सागर और भी कई सारे अहम खुलासे कर सकता है जिससे इस मामले को सुलझाने में मदद मिलेगी।

Related posts

किसान आंदोलन से इंडस्ट्रीज को हुआ करीब 2300 करोड़ का नुकसान, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे व्यवसाई

Rani Naqvi

जेफ बेजोस को हुआ लॉकडाउन का फायदा, 171 बिलियन के हुए मालिक

Rani Naqvi

सीबीआई श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग एक वर्कशॉप कराने जा रही है

Rani Naqvi