featured दुनिया देश

मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात के क्षेत्र में भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात के क्षेत्र में भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी

पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी है।

 

मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात के क्षेत्र में भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात के क्षेत्र में भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दी

पीएम मोदी ने 48वीं बार की मन की बात, नौसेना अधिकारी अभिलाष टोमी का किया जिक्र

बता दें कि रूस के राष्‍ट्रपति के भारत आगमन के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए जाएंगे।गौरतलब है कि यातायात और राजमार्ग क्षेत्र में सहयोग के लिए औपचारिक मंच स्‍थापित और विकास करने की दृष्टि से सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में समझौता-ज्ञापन को दोनों देशों ने मिलकर तैयार किया और अंतिम रूप दिया है।

इसे भी पढ़ेः‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

सड़क यातायात और सड़क उद्योग के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग से दोनों देशों को फायदा होगा। रूस के साथ सहयोग और आदान-प्रदान में बढ़ोतरी से सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग तथा कुशल यातायात प्रणाली (आईपीए) में संचार तथा सहयोग संबंधी प्रभावशाली और दीर्घकालीन द्विक्षीय संबंधों को स्‍थापित करने में सहायता होगी।

बता दें कि उक्त समझौता सड़क संरचना के प्रशासन और आयोजन, देश में सड़क तंत्र प्रबंधन, यातायात नीति, प्रौद्योगिकी और राजमार्गों के संचालन एवं उसके निर्माण के लिए मानक स्‍थापित करने में भी सहायता होगी। इसके अलावा खास बात है कि भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंध दृढ़ होंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

इंडोनेशिया में मारे गए छह संदिग्ध आतंकवादी

Rahul srivastava

कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को हो रही हैं ये परेशानियां, पश्चिम बंगाल ने जारी की गाइडलाइंस

Shagun Kochhar

पाकिस्तानी पीएम के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा हाफिज सईद को कोई छू नहीं सकता

Rani Naqvi