दुनिया

कैबिनेट: कर चोरी रोकने को लेकर भारत-चीन समझौते को मंजूरी

india-chaina

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन निषेध के लिए भारत – चीन समझौता संशोधन प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय पर कर के मामले में दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन रोकने के लिए भारत चीन के बीच हुए समझौते में संशोधन करने वाले प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी दे दी है।

india-chaina
india-chaina

वहीं अन्‍य परिवर्तनों के अलावा यह प्रोटोकॉल सूचना आदान प्रदान प्रावधानों को अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुसार अद्यतन बनाता है। इसके अलावा यह प्रोटोकॉल आधार संकुचन और लाभ अंतरण (बीईपीएस) परियोजना, जिसमें भारत ने बराबरी से भाग लिया था, की कार्रवाई रिेपार्ट के अंतर्गत संधि संबंधी न्‍यूनतम मानकों को लागू करने के लिए अपेक्षित परिवर्तनों को भी शामिल करेगा। न्‍यूनतम मानकों के अतिरिक्‍त यह प्रोटोकॉल बीईपीएस की कार्रवाई रिपोर्ट के अनुरूप दोनों पक्षों द्वारा सहमत परिवर्तन भी लाएगा।

Related posts

तिनसुकिया में 28 घंटे से जारी है फायरिंग, सेना और उग्रवादियों के बीच लगातार हो रही मुठभेड़

Rahul

उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिरता के अनुकूल नहीं : चीन

bharatkhabar

डोनाल्ड ट्रंप की किम जोंग उन से शिखर वार्ता की उम्मीद अब भी बरकरार

rituraj