बिहार

नए शिक्षकों की भर्तियां करेगा विवि सेवा आयोग-कैबिनेट फैसला

a04961fd 5e32 42db bbbe cbd9ce3c8756 नए शिक्षकों की भर्तियां करेगा विवि सेवा आयोग-कैबिनेट फैसला

नई दिल्ली।  बिहार प्रदेश की शिक्षा का काया कल्प को पलटने की ओर से राज्य  की ओर से फैसले लिए जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां बीपीएससी के स्थान पर अब राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से की जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की ओर से मंगलवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2018 के प्रारूप को मंजूरी दे दी गई हैं। अब विधेयक विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

a04961fd 5e32 42db bbbe cbd9ce3c8756 नए शिक्षकों की भर्तियां करेगा विवि सेवा आयोग-कैबिनेट फैसला
राज्य मंत्रिमंडल  की बैठक में मंगलवार को 39 प्रस्तावों पर विचार किया गयाथा। बता दे कि शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर विमर्श के बाद मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2018 के प्रारूप को मंजूरी दी। आयोग गठन के लिए पूर्व से स्वीकृत प्रस्ताव में यह व्यवस्था थी कि विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों की नियुक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग के स्थान पर विवि सेवा आयोग के माध्यम से हों। संशोधन के बाद इसमें नई नियुक्तियां शब्द जोड़ा गया है।

यहां बता दें कि 2014 में सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग को विश्वविद्यालय शिक्षकों के 3354 रिक्त पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भेजी थी। जिसमें से बीपीएससी ने तकरीबन 17 सौ पदों पर नियुक्तियां कर ली हैं। आयोग गठन के बाद शेष नियुक्तियां इसके माध्यम से करने में नियुक्तियों में विलंब की आशंका थी। साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग से होने वाली नियुक्तियों पर रोक भी लगानी होती।

इस समस्या के समाधान के लिए यह फैसला हुआ है कि विवि सेवा आयोग को नई नियुक्तियों की अधियाचना दी जाएगी। बीपीएससी को जिन नियुक्तियों का प्रस्ताव दिया गया है वह बीपीएससी के माध्यम से ही होगी।  3354 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होने के बाद भी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के करीब सात हजार चार सौ पद रिक्त रह जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि आयोग को इन इन नई नियुक्तियों के लिए अधियाचना भेजी जाएगी।  अब इसी के साथ उम्मीद लगाई जा रहैं हैं कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था थोड़ी दुरस्त हो सकें।

Related posts

सृजन घोटाला: 1 आरोपी की मौत, जेडीयू नेता के पिता थे मृतक- लालू यादव

Pradeep sharma

प्रेमी युगल को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा , पुलिस ने करा दिया विवाह

Aman Sharma

बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

pratiyush chaubey