देश राज्य

घोषित हुई CA CPT परीक्षा 2017 के रिजल्ट की तारीख, ऐसे जाने अपना रिजल्ट

ca cpt 2017 result

नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की नवंबर 2017 में आयोजित फाइनल परीक्षा और दिसंबर, 2017 में कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के परिणामों की घोषणा 17 जनवरी, 2018 को दोपहर दो बजे के आसपास होगी। इस बात की जानकारी संस्थान ने दी है। आईसीएआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अंतिम परीक्षा और कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट (सीपीटी) के अंकों के विवरण वेबसाइटों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। इन वेबसाइट्स से चेक करें रिजल्ट- icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in

ca cpt 2017 result
ca cpt 2017 result

बता दें कि आईसीएआई अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 55 फीसदी और उससे ऊपर के अंक हासिल करने वाले अधिकतम 50वीं रैंक के उम्मीदवारों की अखिल भारतीय मेरिट सूची जारी करेगा। इसी मेरिट के आधार पर आगे चयन होगा। आईसीएई की अंतिम परीक्षा में दुनियाभर के कुल 1,28,853 छात्र शामिल हुए थे। इसके साथ ही विश्व में संस्थान ने कुल 327 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे।

वहीं छात्रों को ईमेल के जरिए उनका रिजल्ट पाने की सुविधा भी दी गई है। जो भी छात्र अपना रिजल्ट ईमेल पर चाहते हैं उन्हें संस्थान की वेबसाइट पर जाकर पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऐसा करने के बाद रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्रों को सीधे ईमेल के जरिए सूचित कर दिया जाएगा और उनका पूरा रिजल्ट उनके ईमेल पर होगा। छात्र अपने मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए भी अपने रिजल्ट की अपडेट पा सकते हैं। फाइनल एग्जाम के रिजल्ट के लिए सबसे पहले छात्रों को अपने मोबाइल पर CAFNL टाइप करना होगा, इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर 58888 पर मैसेज करना होगा।

Related posts

पीएम मोदी की समीक्षा बैठक खत्म, अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट देखा

pratiyush chaubey

राजस्थान चुनाव को लेकर अमित शाह का दावा, एक बार फिर वसुंधरा राजे बनेंगी मुख्यमंत्री

mohini kushwaha

टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दी मात, इमरान ताहीर को मिला मैन ऑफ द मैच

mahesh yadav