Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

बंगाल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता का एक और दांव, मज़दूरों का बढ़ाया दैनिक वेतन

mamta benerjee बंगाल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता का एक और दांव, मज़दूरों का बढ़ाया दैनिक वेतन

बंगाल – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी ज़ोरो पर है। जहाँ एक ओर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोक रखी है वही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी किसी से पीछे नहीं। बता दे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से कुछ मिनटों पहले बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फैसला –
मुख्यमंत्री ममता ने अकुशल दिहाड़ी मजदूरों के लिए मजदूरी को 144 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपए करने की घोषणा की है।अर्द्ध कुशल श्रमिकों को अब 172 रुपए की बजाय 303 रुपए मिलेंगे जबकि कुशल श्रमिकों को 404 रुपए देने की घोषणा की गई है। ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी घोषणा से 56 हजार 500 श्रमिकों को फायदा होगा। इनमें 40,500 अकुशल, 8000 अर्धकुशल, और 8000 कुशल श्रमिक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्त वर्ष 21 और 22 के लिए बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। बता दे कि उन्होंने बीजेपी नेता जेपी नड्डा द्वारा किसी श्रमिक के यहाँ भोजन को नाटकीय बताते हुए कहा कि भोजन बाहर से लाया गया था।

Related posts

देश को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा: लव अग्रवाल

Rani Naqvi

डेढ़ घंटे में एंटीबॉडी का पता लगाएगी DRDO की ये खास किट, जानें क्या होगी कीमत

pratiyush chaubey

उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, 19 जिलों में बरसेगा पानी

Saurabh