featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान उपचुनाव: राजस्थान की तीन सीट और पश्चिम बंगाल की दो सीट सीटों पर मतगणना शुरू

rajasthan

नई दिल्ली। राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा पर हुए उपचुनाव की वोटिंग की गिनती की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना आज होगी। वहीं पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की भी आज होगी। अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के लिए मतों की गणना का काम अजमेर और अलवर में होगा जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट के मतों की गणना भीलवाड़ा में होगी। पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 76.7 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि नवपाड़ा में 75.3 फीसदी मतदान हुआ था।

rajasthan
rajasthan

बता दें कि राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मतगणना का रूझान विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगा। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपचुनाव बीजेपी सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण हुआ। 29 जनवरी को हुए मतदान में तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं ने वोट देकर बयालीस उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय ईवीएम मशीनों में बंद किया था। अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा के बीच जबकि मांडलगढ़ में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड के बीच कडा मुकाबला है।

वहीं कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। तृणमूल ने उलबेरिया से सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया। माकपा नीत वाम मोर्च ने एस के मुदस्सर हुसैन वारसी को टिकट दिया। बीजेपी की तरफ से अनुपम मलिक उम्मीदवार। वहीं नवपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह उम्मीदवार। माकपा ने गार्गी चटर्जी, कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया।

Related posts

घने कोहरे के कारण श्रीनगर की सभी उड़ानें रद्द

shipra saxena

Corona Case In UP: यूपी में मंगलवार सुबह मिले 35 कोरोना मरीज

Rahul

छोटे से गांव की छोरी बनी 2017 की मिस वर्ल्ड, कर रही हैं हार्ट स्पेशलिस्ट का कोर्स

Rani Naqvi