Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

ऑनलाइन क्लासेज के लिए अभी खरीदें लैपटाॅप, कीमत जानकर खुशी झूम उठेंगे आप

f411e7bc 2fc9 4c9e 9fb3 951fbbb446ef ऑनलाइन क्लासेज के लिए अभी खरीदें लैपटाॅप, कीमत जानकर खुशी झूम उठेंगे आप

नई दिल्ली। त्यौहार के इस सीजन में हर किसी चाहत होती है कि वो इस बार कुछ नया खरीदे जो परिवार के काम आ सके। कोरोना काल में बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन की जा रही है। जिसके चलते यदि आप लैपटाॅप लेने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। इस सीजन में अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट पर कई तरह की सेल चल रही है। जिसमें कम कीमत से लेकर अधिक कीमत वाले सभी लैपटाॅप यहां उपलब्ध हैं। इस सीजन में लैपटाॅप को खरीदना बेहद बढ़िया विकल्प है।

ये हैं  लैपटॉप के बेहतरीन विकल्प-

HP APU Dual Core A6-

इस वक्त चल रही सेल में एचपी का APU Dual Core A6 लैपटॉप अच्छी डील है। इस लैपटॉप को आप फ्लिपकार्ट से महज 21 हजार में खरीद सकते है। इसकी 14 इंच की स्क्रीन है 4GB रैम और 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है। अगर इस लैपटॉप को एक्सिस बैंक, कोटेक महिंद्रा या एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा।

Acer One 14

यह लैपटॉप आपको सिर्फ 22 हजार रुपये में मिल जाएगा। इसका स्क्रीन साइज भी 14 इंच है। इस लैपटॉप में 4 GB रैम और 1 TB स्टोरेज है। प्रोसेसर इसमें इंटेल प्लेटिमल डुएल कोर है और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है, 7 घंटे का बैटरी बैकअप है। कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी के कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा।

ASUS VivoBook 15-

अगर आपका बजट 25 हजार से कम है तो आसुस VivoBook 15 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस लैपटॉप का साइज 15.6 इंच है। ऑनलाइन इसकी कीमत 24,990 रुपये हैं। लैपटॉप में इंटेल सेलरॉन N3350 प्रोसेसर है और 4 जीबी रैम के साथ 1 टीबी की स्टोरेज है। लैपटॉप में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है। लैपटॉप में 6 घंटे का बैकअप है। आईसीआईसीआई, ऐक्सिस बैंक या सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से एमेजॉन से खरीदने पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Lenovo Ideapad 3-

कम बजट में लेनोवा का आईडिया पैड 3 एक अच्छा लैपटॉप है। बेहतरीन लुक वाले इस लैपटॉप की ऑनलाइन कीमत 24 हजार रुपये है। लैपटॉप का स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच है और इसमें एथॉलोन डुएल कोर 3020e प्रोसेसर है। लेनोवो के इस लैपटॉप 4 GB रैम और 1 TB स्टोरेज है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 है और बैटरी बैकअप 9 घंटे है। कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी कार्ड पर 1500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Related posts

ऑक्सीजन रिपोर्ट पर बोले सिसोदिया- ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं

pratiyush chaubey

राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या, बेल्ट से गला घोंट उतारा मौत के घाट

Saurabh

बीजेपी ने तेज की मिशन 2022 की तैयारी, गांव गांव तक होगा सेवा कार्य

Aditya Mishra