featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू कश्मीर में होगी तितलियों की गणना

butrterfly जम्मू कश्मीर में होगी तितलियों की गणना

आज से शुरू हुआ ‘वटर फ्लाई इंडिया 2020 अभियान, 400 से अधिक प्रतातियां हैं

भारत खबर, जम्मू कश्मीर- राजेश विद्यार्थी
जम्मू। जम्मू कश्मीर में भी ‘वटर फ्लाई इंडिया 2020 के तहत तितलियों की गणना होगी और इस वर्ग में फोटोग्राफी के शौकीन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया हैं। विशेषज्ञोंए शोधार्थियों[ पर्यावरण प्रेमियों से लेकर फोटोग्राफी के शौकीन हर वर्ग के लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। नेशनल सेंटर फार बायोलॉजिकल साइंसेज और बॉंबे नेचुरल हिस्ट्री समेत 50 संस्थाओं के सहयोग से आयोजन में पहले वेबिनार व दिलचस्प प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके बाद 15 से २20 सितंबर तक तितलियों की गणना कराई जाएगी। जम्मू.कश्मीर में तितलियों की संख्या और प्रजातियों के ताजा आंकड़े जुटाने की दिशा में इस तरह का पहला कदम है। प्रतियोगिताओं के साथ 14 सितंबर से एक सप्ताह तक तितलियों की गणना का शेड्यूल है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने आसपास तितलियों की संख्याए फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर बटरफ्लाईस आफ इंडियाए इंडियन बायोडायवर्सिटी पोर्टल अथवा आई नेचुरलिस्ट पर अपलोड कर सकता है।
.
फल उत्पादन को निर्धारित करती हैं तितलियां
जम्मू। डॉण् शाखा शर्माए कोऑर्डिनेटर जम्मू.कश्मीर के अनुसार तितलियों की  संख्या से संबंधित क्षेत्र में जलवायु संबंधी चुनौतियों का आकलन किया जा सकता है। फूलों की परागण प्रक्रिया में मधुमक्खी की तरह ही तितलियों का भी बड़ा योगदान होता है। जहां तितलियों होंगी, वहां फलों का उत्पादन अच्छा होता है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 400 से ज्यादा प्रजातियां
जम्मू। जम्मू कश्मीर में तितिलियों की 400 से अधिक प्रतातियां हैं। बढ़ती भागदौड़ और पर्यावरण में प्रदूषण की वजह से तितलियों की संख्या कम हो रही है। तितिलयों की प्रजातियां भी कम हो रही है। यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण है और तितलियाकेें का सरंक्षण किया जा सकता हैं। युवाओं के लिए भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का यह महत्वपूर्ण मौका हैं।

Related posts

यूपी: खतौली सीट पर कभी हुआ करता था जाट बिरादरी का दबदबा, आज नामोनिशान नहीं

Neetu Rajbhar

अमित शाह आज करेंगे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन का लोकार्पण, सीएम सहित कई मंत्रियों की रहेगी मौजूदगी

Ankit Tripathi

रणजीत सिंह हत्याकांड : गुरमीत राम रहीम सहित चार अन्य को हुई उम्र कैद

Neetu Rajbhar