बिज़नेस

डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई दर में जनवरी माह में गिरावट देखने को मिली

WPI

नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर में जनवरी माह में गिरावट देखने को मिली है। यह दिसंबर माह की 5.21 से घटकर 5.07 प्रतिशत पर आ गई है। वाणिज्य मंत्रालय के बीते सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में सब्जियों, फलों और ईंधन की कीमतों में गिरावट आई हैं। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर जनवरी में 5.07 प्रतिशत रही है जो पिछले साल इसी दौरान 3.17 प्रतिशत थी।

WPI
WPI

बता दें कि उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जनवरी में 4.70 रही है । दिसंबर में यह 4.96 प्रतिशत थी वहीं पिछले साल जनवरी में 0.61 थी। सब्जियों की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है| दिसंबर माह में यह 29.13 प्रतिशत थी जो जनवरी में घटकर 26.97 प्रतिशत रह गई है। फलों में जनवरी में महंगाई 6.24 प्रतिशत और उससे पिछले माह 6.63 प्रतिशत थी। ईंधन की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है। दिसंबर माह में ईंधन में 7.90 प्रतिशत रहने के बाद जनवरी में दर 7.33 प्रतिशत पर आ गई है।

Related posts

पेट्रोल की कीमतों में 32 पैसे की बढ़त

Rani Naqvi

देश को चूना लगाने वाले मामा-भांजे पर सख्त मोदी सरकार, करेंगी कार्रवाई

Vijay Shrer

सोने में आई गिरावट, चांदी के बढ़े भाव , 50,658 पर आया सोना, 55 हजार के पार निकली चांदी

Rahul