बिज़नेस

चावल और गेहूं की कीमतों में बीते सप्ताह रही तेजी

WhatsApp Image 2017 01 17 at 4.04.47 PM 2 चावल और गेहूं की कीमतों में बीते सप्ताह रही तेजी

नई दिल्ली। उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के मुकाबले आटा मिलों और स्टॉकिस्टों का उठान बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थोक अनाज बाजार में बीते सप्ताह मजबूती का रुख दिखाई दिया तथा बासमती चावल और गेहूं की कीमतों में मजबूती आई उपभोक्ता उद्धोगों की मांग में बढ़ने से कुछ अन्य इसके अलावा आटा मिलों का उठान बढ़ने से गेंहू कीमतों में तेजी आई उन्होंने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के कारण समिती स्टॉक रहने के मुकाबले फुटकर विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण बासमती चावल की कीमतों में तेजी आई।

WhatsApp Image 2017 01 17 at 4.04.47 PM 2 चावल और गेहूं की कीमतों में बीते सप्ताह रही तेजी
राष्ट्रीय राजधानी में गेहूं मिल के लिए की कीमत 30 रुपए की तेजी के साथ 1755 से 1760 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई चावल खंड में चावल बासमती कॉमन और पूसा 1121 किस्म की कीमतें तेजी के साथ क्रमश: 6900 से 7200 रुपए और 5750 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई ये कीमते पिछले साल सप्ताहांत क्रमश 6400 से 6700 रुपए और 5400 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई थी।

बाजरा और जौ जैसे अन्य मोटे अनाजों की कीमतें भी तेजी के साथ क्रमश: 1135 से 1145 रुपए और 1420 1440 रुपए प्रति क्विंचल पर बंद हुई थी।

Related posts

भारत में पिछले 2 महीनों में कच्चे स्टील का उत्पादन घटा

bharatkhabar

Share Market Today: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 262 अंकों का उछाल, निफ्टी में 87 अंकों की बढ़त

Rahul

तेल की कीमतों में आज फिर हुआ इज़ाफा, पेट्रोल 22 पैसे डीजल 18 पैसे हुआ महंगा

mahesh yadav