featured बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल के बाद अब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस पर पैसे,जाने आपके शहर में कितने बढ़े

LPG GAIS

नई दिल्ली। कोरोना काल में बढ़ती पेट्रोल-कीमतों के बीच जनता को महीने की पहली तारीख को झटका लगा है। 1 जुलाई को देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। इसके साथ इसकी कीमत 594 रुपए पर पहुंच गई है। अगर अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में 4.5 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है।

मेट्रो शहरों में इण्डेन के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत

शहर    पुराने रेट       नए रेट

दिल्ली  593         594

कोलकाता       616         620.5

मुंबई   590.5     594

चेन्नई  606.5     610.5

पिछले महीने भी बढ़ी थी कीमतें

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 1 जून को भी बढ़ोतरी के गई थी। तब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा किया गया था। कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 31.5 रुपए की तेजी आई थी। इसी तरह मुंबई में 11.50 रुपए की और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 37 रुपए का इजाफा हुआ था।

Related posts

कोरोना का इलाज कराना को पड़ा भारी, अस्पातल ने थमाया 8 करोड़ का बिल..

Mamta Gautam

वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 12 लोगों की मौत

Rahul

ओवैसी की पार्टी की मान्यता खत्म करने की अपील, दिल्ली हाईकोर्ट ने एआईएमआईएम से मांगा जवाब

mahesh yadav