बिज़नेस

सबसे सस्ती एयरलाइंस का दावा, ‘आकाश एयर’ लेकर आएंगे राकेश झुनझुनवाला

Singapur Airlines सबसे सस्ती एयरलाइंस का दावा, 'आकाश एयर' लेकर आएंगे राकेश झुनझुनवाला

भारतीय अरबपतियों में शामिल और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला जल्द ही एयरलाइन क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं। खबर है कि राकेश झुनझुनवाला चाहते हैं कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्रा करें।

70 एयरक्राफ्ट खरीदने की योजना

इसी मकसद के साथ राकेश झुनझुनवाला अपनी एयरलाइन कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए वो 70 एयरक्राफ्ट खरीदने की योजना बना रहे हैं। और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो उनकी कंपनी अगले 4 सालों में शुरू हो सकती है।

विमान में होगी 180 यात्रियों की सीट

नई कंपनी में झुनझुनवाला करीब 3.5 करोड़ डालर का निवेश कर सकते हैं। इसके बदले वो कंपनी की 40 फ़ीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेंगे। वहीं अल्ट्रा-लो कॉस्ट यानि बेहद किफायती एयरलाइन को अकाश एयर कहा जाएगा। इसकी एयरलाइन टीम ऐसे विमानों को देख रही है जिसमें 180 यात्रियों की सीट हो।

एयरलाइन कंपनियां कर रही हैं संघर्ष

वहीं झुनझुनवाला को अगले 15 या 20 दिनों में इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से उन्हें NoC मिल सकती है। राकेश झुनझुनवाला ऐसे समय में ये दांव लगा रहे हैं जब पहले से मौजूद इंडिगो, विस्तारा जैसी एयरलाइन कंपनियां परिचालन के लिए संघर्ष कर रही हैं।

‘सबसे काबिल लोगों को अपना पार्टनर बनाया’

उनका मानना है कि भारत में एविएशन सेक्टर में काफी डिमांड है। इस क्षेत्र में मौजूद अवसरों को वो छोड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा मैंने एयरलाइन क्षेत्र में दुनिया के सबसे काबिल लोगों में शामिल लोगों को अपना पार्टनर बनाया है।

Related posts

चीन में फेसबुक की वापसी करवाएंगे जुकरबर्ग, करेंगे चीन का दौरा

Breaking News

SC ने लगाई जेपी ग्रुप को फटकार, 10 मई तक कराएं 200 करोड़ जमा

Rani Naqvi

अलविदा 2017: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधीरात को किया था जीएसटी लागू

Rani Naqvi