featured दुनिया देश बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, दस दिनों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, दस दिनों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज

पेट्रोल और डीजल के दामों लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। 10वें दिन लगातार शनिवार को उपभोक्ताओं को राहत मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल के दाम क्रमशः 6.54 रुपये और डीजल 6.43 रुपये प्रति लीटर नीचे गिरे हैं।मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल के दामों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है।

 

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, दस दिनों में  7 फीसदी की गिरावट दर्ज
पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, दस दिनों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज

इस े भी पढ़ेःआज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 10 पैसे हुआ सस्ता

आपको बता दें कि तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।वहीं कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल के दाम में दिल्ली में 37 पैसे, कोलकाता में 49 पैसे, मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.53 रुपये, 74.55 रुपये, 78.09 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए है। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 67.35 रुपये, 69.08 रुपये, 70.50 रुपये और 71.12 रुपये प्रति लीटर घट गई हैं।गौरतलब है कि विदेशी वायदा एक्सचेंजों पर सबसे सक्रिय वायदा सौदों में ब्रेंट क्रूड का भाव 59.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई का भाव 50.70 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है।

एंजेल ब्रोकिंग हाउस के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता (कमोडिटी व करेंसी रिसर्च) के मुताबिक पेट्रोल और डीजल का भाव दो से तीन रुपये कम होने की भी संभावना है।इसकी वजह है अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर में चार साल के उच्च स्तर पर जाने बाद ब्रेंट क्रूड में करीब 27 डॉलर प्रति बैरल की कमी होना।गुप्ता ने कहा कि कच्चा तेल सस्ता होने से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। माना जा रहा है कि आयात बिल इजाफा होने से चालू खाते का घाटा बढ़ने की संबावना भी कम ही है।

महेश कुमार यादव

Related posts

तीन तलाक पर आजम खान का बयान कहा, ‘हम सिर्फ अल्लाह के कानून को मानेंगे’

mahesh yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कोरोना के झूठे आकड़े पेश कर सरकार लोगों को कर रही गुमराह

Shailendra Singh

SC ने J&K में प्रशासन को दी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्थानों पर नेट बंद करने के आदेश

Rani Naqvi