featured बिज़नेस

Petrol Diesel Price; पेट्रोल -डीजल की कीमतें छू रही हैं आसमान, जानें आज का भाव

petrol Petrol Diesel Price; पेट्रोल -डीजल की कीमतें छू रही हैं आसमान, जानें आज का भाव
लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपए लीटर के पार दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे,डीज़ल 34 पैसे महंगा  हुआ ।
दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर: 
दिल्ली में पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 93.87 रुपए प्रति लीटर , मिल रहा है। 12 दिनों में पेट्रोल 3.50 रुपए महंगा हुआ  बता दें कि बीते 12 दिनों में डीजल 4.00 रुपये  पहुंच गया है। जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
 मंहगाई की मार से लोग हुए परेशान :
भोपाल में  भी पेट्रोल 113.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, देश के सभी राज्यों में पेट्रोल -डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
मंहगाई से परेशान लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों  से भी राहत नहीं मिल रही :
मंहगाई से परेशान लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों  से भी राहत नहीं मिल रही है,  लोंगो को पहले  से ही मंहगाई की मार से परेशान थे, ऐसे मेंं पेट्रोल डीजल की कीमतें परेशान कर रही हैं। शुक्रवार को फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई।

 

बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये प्रति लीटर पहुंचीं:

मुंबई में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो  111.09 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 101.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।इसके साथ ही कोलकाता  और बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 108.80 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 99.63 रुपये मिल रहा है।

बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 108.44 रुपये प्रति लीटर: 

वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 108.44 रुपये प्रति लीटर है और  डीजल 100.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लगातार पेट्रोल डीजल के दामों से लोग परेशान हैं।

Related posts

कोरोना का नया टेस्ट: अब 2 दिन में नहीं बल्कि 5 मिनट में हो पता चल जाएगा कोरोना के बारे में

Rani Naqvi

भदोही ट्रेन हादसे पर अखिलेश ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

bharatkhabar

जामिया के छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ AMU-JNU, BHU, देशभर में छात्र एकजुट 

Rani Naqvi