featured बिज़नेस

नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी

itr, filling, extended, income tax return, government, Income tax department

जनवरी 2022 से देश में कुछ बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों से आम लोगों पर बहुत असर पड़ने बाला है ।

यह भी पढ़े

भारत / साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच : टीम इंडिया जीत के करीब, बारिश की बनी आशंका

 

 

इन चीज़ो पर बड़ा टैक्स

1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगेगा। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है।

shoes नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी

1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर GST की दर 5% से बढ़कर 12% हो जाएगी। इससे रेडीमेड गारमेंट्स की कीमतें बढ़ेंगी। नए साल से रेडीमेट गारमेंट्स खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ जाएंगे।

photo 1561526116 e2460f4d40a9 नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी
ऑनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा या कैब बुकिंग पर 5% GST लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा।

cab 2 नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी

 

हालांकि ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। उसे टैक्स से बाहर रखा गया है।

Delhi Auto Strike नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी

नए साल से फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे जोमैटो और स्विगी पर भी 5% GST लगेगा। हालांकि यूजर्स पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यह पहले ही बताया जा चुका है कि सरकार यह टैक्स ग्राहकों से नहीं, बल्कि ऐप कंपनियों से वसूलेगी।

navraatri food नए साल में बढ़ेगा टैक्स : कपड़े और फुटवेयर खरीदना होगा महंगा, कैब बुकिंग और ऑनलाइन फूडिंग भी महंगी

लेकिन अगर सरकार की ओर से किसी कंपनी पर कोई टैक्स लगाया जाता है तो ऐप कंपनियां किसी ना किसी तरीके से उसे ग्राहकों से ही वसूलती हैं। ऐसे में नए साल में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो सकता है।

Related posts

INDIA और RUSSIA के बीच रुपया-रूबल DEAL को लेकर बैकफुट पर अमेरिका

Rahul

कृषि कानूनों को लेकर भाजपा कर रही किसान पंचायत, साथ ही कांग्रेस और आप पर साधा निशाना

Aman Sharma

भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपी, गाड़ी को लगाई आग

Pradeep sharma