September 30, 2023 3:47 pm
बिज़नेस

शेयर बाजार: सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी आई तेजी

share market शेयर बाजार: सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी में भी आई तेजी

लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार में भारी तेजी देखनी को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 पॉइंट्स की तेजी यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58,649.68 पर बंद हुआ।

दो दिन पहल आई थी गिरावट

बीएसई के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। वहीं, एनएसई के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है सिर्फ 5 शेयर गिरावट पर है। इसी के साथ आज का मार्केट कैप 263.36 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि इससे पहले सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़े

UKARINE में तनाव, अमेरिका की रूस को कड़ी चेतावनी, BIDEN-PUTIN में दो घंटे हुई बातचीत

 

इन शेयरों में आया उछाल

बीएसई पर आज बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 3.62 प्रतिशत उछला है। इसके बाद मारुति का शेयर 3.24 प्रतिशत तक गया।

 

वहीं बजाज फिनसर्व, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिन्द्रा, ड-ड, रिलायंस, अल्ट्रा सीमेंट, एलटी, बजाज आॅटो, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, डाॅक्टर रेड्डी, हिन्दुस्तान युनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर में तेजी है. वहीं, कोटक बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है।

 

Related posts

सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बिना आधार कार्ड के खरीद सकते हैं सिम

Rani Naqvi

बजट 2018: राष्ट्रपति कोविंद ने तीन तलाक व गर्भवती महिलाओं की सुविधा पर दिया अभिभाषण

Vijay Shrer

शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवेशक हुए निराश

Rahul