featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 57,500 के पार

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 57,500 के पार

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की मामूली बढ़त पर कारोबार की शुरुआत की है। दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि और मंत्र

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 40 अंक की तेजी के साथ 57,566 के स्तर पर जाकर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी में 39 अंक की बढ़त के साथ 16,984 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर तेजी पर हैं, जबकि 9 शेयर गिरावट पर हैं।

तेजी और गिरावट वाले शेयर
सोमवार को जिन शेयरों में तेजी रही, उसमें Apollo Hospital, Hindalco, Dr. Reddys, Power Grid, ONGC, Bajaj Finance और Tata Steel हैं। वहीं, जिन कंपनियां में गिरावट रही है, उसमें Adani Ent., M&M, Eicher Motors, SBI Life, HUL, ICICI Bank और ITC शामिल हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 82.35 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 82.48 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रही थी गिरावट
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। शुक्वार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 398 अंक या 0.69% गिरकर 57,527 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 132 अंक या 0.77% गिरकर 16,945 पर बंद हुआ था।

Related posts

कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा की गई रद्द, जानें कब थी यात्रा ?

pratiyush chaubey

1 फरवरी को पेश होगा बजट, चुनाव आयोग ने रखी शर्त

kumari ashu

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर व्यक्ति को घर दिलाने में अल्मोड़ा बना प्रदेश का पहला जनपद

Neetu Rajbhar