बिज़नेस

86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, तेजी से बढ़ा शेयर बाजार

share 5695991 835x547 m 86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, तेजी से बढ़ा शेयर बाजार

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार तेजी में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 86 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 61,308 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक बढ़कर 18,308 पर बंद हुआ। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 280 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ।

यह भी पढ़े

बीच यात्रा पायलट बोला ड्यूटी टाइमिंग खत्म, प्लेन उड़ाने से किया इनकार, भड़के यात्री

आज सेंसेक्स 4 अंक नीचे 61,219 पर खुला था। दिन में इसने 61,385 का ऊपरी और 61,107 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में 11 स्टॉक गिरावट में जबकी 19 बढ़त के साथ बंद हुए। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में HCL टेक का शेयर 5% ज्यादा गिरा।

यहां हुई बढ़ोत्तरी

बढ़ने वाले शेयर्स में अल्ट्राटेक, SBI, मारुति, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, रिलायंस, TCS और एयरटेल रहे। ITC, इंडसइंड भी बढ़त में रहे। इसके 766 शेयर अपर और 312 लोअर सर्किट में रहे। इसका मतलब यह है कि एक दिन में इससे ज्यादा गिरावट या बढ़त इन स्टॉक में नहीं हो सकती है।

share market 86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, तेजी से बढ़ा शेयर बाजार

लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 280.09 लाख करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को यह 278.36 लाख करोड़ रुपए रहा। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 18,308 पर बंद हुआ। इसके 50 शेयर्स में से 34 बढ़त में और 16 गिरावट में रहे। इसने 18,321 का ऊपरी और 18,228 का निचला स्तर बनाया।

share market 3 86 पॉइंट्स बढ़कर सेंसेक्स 61308 पर बंद, तेजी से बढ़ा शेयर बाजार
इसके प्रमुख गिरने वाले स्टॉक में HCL टेक, सिप्ला, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और अन्य हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक और अन्य हैं। इसके पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 12 पॉइंट्स गिरकर 61,223 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2 अंक गिरकर 18,255 पर बंद हुआ था।

Related posts

सुंदर पिचाई गूगल से मिले रिस्ट्रिक्टेड शेयरों को कराने जा रहे कैश, जाने कितने करोड़ मिलेंगे

Rani Naqvi

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट

shipra saxena

एयरटेल ने बाकी टेलिकॉम कंपनियों को दी टक्कर, हर महीने मिलेगा अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और 12जीबी डेटा

Rani Naqvi