featured बिज़नेस

शेयर मार्केट : आज तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर्स में भी आई बढ़ौतरी

share market शेयर मार्केट : आज तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर्स में भी आई बढ़ौतरी

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 300 पॉइंट्स की तेजी के साथ 57,196 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

https://www.bharatkhabar.com/international-studies-report-coronavirus-covid-19-damages-quality-of-sperm-check-detail-here/

सेंसेक्स आज 321 पॉइंट्स की तेजी के साथ 57,251 पर खुला था। इसने दिन में 57,296 का ऊपरी स्तर और 57,168 का निचला स्तर बनाया। इसके प्रमुख बढ़ने वाले शेयर्स में NTPC, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस हैं। BSE का मिड कैप इंडेक्स भी 0.73% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

share market शेयर मार्केट : आज तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर्स में भी आई बढ़ौतरी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,066 पर खुला था और 17,069 का ऊपरी स्तर बनाया। दिन में 17031 का निचला स्तर बनाया। इस समय यह 90 अंकों की तेजी के साथ 17,045 पर कारोबार कर रहा है। इसके मिड कैप इंडेक्स में 0.81% की तेजी है जबकि बैंक इंडेक्स में 0.53%, फाइनेंशियल में 0.61% और नेक्स्ट 50 में 0.73% की तेजी है।

share market शेयर मार्केट : आज तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर्स में भी आई बढ़ौतरी

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 44 शेयर्स बढ़त में हैं जबकि 6 शेयर्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडियन ऑयल, अडाणी पोर्ट, ONGC, ITC और बजाज फाइनेंस हैं। गिरने वाले शेयर्स में डिवीज लैब, UPL, एशियन पेंट्स और एयरटेल हैं।

share market 3 शेयर मार्केट : आज तेजी के साथ सेंसेक्स 57 हजार के पार, शेयर्स में भी आई बढ़ौतरी

इससे पहले बीते कल शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 611 पॉइंट्स (1.09%) की बढ़त के साथ 56,930 पर बंद हुआ था।

Related posts

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका भी निशाने पर

Rani Naqvi

दूसरे दिन भी डेरा की तलाशी जारी, चौंका देगा पहले दिन का सर्च ऑपरेशन

Rani Naqvi

ओमीक्रोन फैलने की भविष्‍यवाणी सही !, दक्षिण अफ्रीका में राष्‍ट्रपति भी पॉजिटिव

Rahul