बिज़नेस

SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क किया माफ, अब आसानी से हो सकेगा लेनदेन

sbi SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क किया माफ, अब आसानी से हो सकेगा लेनदेन

 

SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क माफ करने की अनाउंसमेंट कर दी है। SBI ने जानकारी दी कि USSD सर्विसेस का इस्तेमाल करके यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

आपने भी करनी है अपनी शुगर कंट्रोल तो पियें ये ड्रिंक, मिलेगा लाभ

 

इस बात की जानकारी SBI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। SBI ने पोस्ट में लिखा, ‘मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS शुल्क माफ! यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।’

sbi SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क किया माफ, अब आसानी से हो सकेगा लेनदेन

 

यहां देखें ट्वीट

 

पोस्ट में आगे कहा गया है कि यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और UPI पिन बदलना शामिल है।

 

sbi 2 SBI ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क किया माफ, अब आसानी से हो सकेगा लेनदेन

 

Related posts

रक्षा क्षेत्र में उतरने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी

bharatkhabar

एस्सार स्टील ने किया 9.3 मिलियन टन पेलेट का उत्पादन

kumari ashu

ICICI लोन मामलाः धुत ने सिर्फ 9 लाख में बेची थी दीपक कोचर के हाथ अपनी कंपनी

Rani Naqvi