featured देश बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी जारी

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम की कीमत में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी मंगलवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आपको बता दें पेट्रोल- डीजल की कीमत  में लगातार सातवें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कल भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

IOCL यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹110.04 प्रति लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गईं है।

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल की नई कीमत

  • राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल ₹110.04 और डीजल ₹98.42
  • आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल ₹115.84 और डीजल ₹106.63
  • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपये प्रति लीटर 
  • भोपाल में पेट्रोल की कीमत 117.98 रुपये प्रति लीटर 

इन शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार 

ईंधनों की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर के पास हो चुकी है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

बीते 39 दिन में ₹9.55 महंगा हुआ पेट्रोल

ईंधनों की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वज़ह के बीते 39 दिनों में पेट्रोल की कीमत में ₹9.55 का इजाफा हुआ है।

 बीते 30 दिन में ₹ 9.90 महंगा हुआ डीजल

वही बीते 30 दिन में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण डीजल की कीमत में 9.90 रुपयों की बढ़ोतरी हुई।

ऐसे चेक करें अपने शहर का हाल

रोजाना देश की तीन आयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल  HPCL, बीपीसीएल BPCL और आईओसी IOC सुबह 6:00 बजे  पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी करते हैं। अपने शहर के पेट्रोल डीजल के नए स्टेटस को जाने के लिए आप इनकी अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं। वही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 92249 92249 नंबर पर मैसेज कर पेट्रोल डीजल की नई कीमत का पता कर सकते हैं। आपको RSP <<स्पेस <<पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर ऐसे मैसेज भेजना पड़ेगा और यदि आप दिल्ली में है तो आपको s.m.s. के जरिए RSP <<स्पेस <<102072 लिखकर 92249 92249 पर एस एम एस करना होगा।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया पहुंचे (वीडियो)

bharatkhabar

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 18 नए कोरोना केस, 35 मरीज हुए स्वस्थ

Rahul

सोनू सूद की दरियादिली का इस शख्स ने उठाना चाहा फायदा, जानें एक्टर ने किस अंदाज में किया रिप्लाई

Trinath Mishra