December 6, 2023 5:03 pm
featured बिज़नेस

80 हजार रु में मिलेगा Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, किया लॉन्च, करें बुकिंग

new project 531660556138 1666430587 80 हजार रु में मिलेगा Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, किया लॉन्च, करें बुकिंग

 

ओला इलेक्ट्रिक ने आज यानी 22 अक्टूबर को S1 का अपडेट मॉडल S1 एयर लॉन्च किया है। S1 के इस नए मॉडल की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़े

Hanuman Janmotsav 2022 : हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, लिया आशीर्वाद

 

हालांकि 24 अक्टूबर तक बुक कराने वालों को इसके लिए 79,999 रुपए चुकाने होंगे। ये नया मॉडल कई नई खूबियां के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे आप 999 में बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। ओला के इवेंट में बताया कि फास्ट चार्जर से स्कूटर 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

electric scooter 80 हजार रु में मिलेगा Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, किया लॉन्च, करें बुकिंग

 

इसके अलावा इस नए मॉडल में लॉकिंग और अनलॉकिंग के लिए एडवांस फीचर मिलेंगे। इसके अलावा ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ आएगा। अभी ओला के स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 2 के साथ आ रहे हैं। S1 एयर के फुल चार्ज होने पर 101 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 4.3 सेकंड में पकड़ लेगा।

 

new project 531660556138 1666430587 80 हजार रु में मिलेगा Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, किया लॉन्च, करें बुकिंग

Related posts

आलिया भट्ट रणबीर कपूर से करना चाहती है शादी

mohini kushwaha

जियो की पेशकश की जांच करे ट्राई: एयरटेल

bharatkhabar

मेनका गांधी और जावडेकर ने बैठक कर स्कूलों की सुरक्षा के बारें में गठित की समिति

piyush shukla