featured बिज़नेस

जियो ने बढ़ाया 7 जनवरी तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, होगी इतनी बचत

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है । रिलायंस जियो ने हैप्पी न्यू ईयर प्लान 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े

केजरीवाल : दिल्ली में नहीं लगेगा पूरी तरह से लॉकडाउन,चलते रहेंगे कंस्ट्रक्शन वर्क

आपको बता दे कि कंपनी ने इस प्लान को क्रिसमस के मौके पर लॉन्च किया था। पहले इस प्लान की लास्ट डेट 2 जनवरी रखी गई थी। इस प्लान की खास बात है कि यह सिंगल रिचार्ज करने के बाद आपको अगले 365 दिन यानी पूरे एक साल तक मोबाइल सिम रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। ये जियो का सालभर की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान भी है।

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स
पहले इस प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 365 दिन कर दिया गया है । यानी कंपनी इस रिचार्ज पर ग्राहकों को अब 29 दिन ज्यादा वैलिडिटी टाइम ऑफर कर रही है।

jio 2 जियो ने बढ़ाया 7 जनवरी तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, होगी इतनी बचत

कंपनी 2545 रुपए वाले हैप्पी न्यू ईयर प्लान में 365 दिन तक रोजाना 1.5GB डेटा देगी । यूजर को इस प्लान में कुल 504GB डेटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। इसके साथ जियो के ऐप्स जैसे, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन म्यूजिक, जियो न्यूज या अन्य का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा।

reliance jio जियो ने बढ़ाया 7 जनवरी तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, होगी इतनी बचत
जियो यूजर्स के मौजूदा प्लान की वैलिडिटी 7 जनवरी के बाद खत्म हो रही है, तब भी वे हैप्पी न्यू ईयर प्लान का फायदा ले सकते हैं। दरअसल, ये रिचार्ज उसके प्लान सेक्शन में पहुंच जाएगा। जहां जाकर यूजर्स को उसे एक्टिव करना होता है। ऐसे में 2545 रुपए वाले प्लान को तभी एक्टिव करें, जब मौजूदा प्लान खत्म हो जाए। इसके लिए यूजर को MyJio ऐप से My Plans सेक्शन में जाना होगा। यहां से प्लान एक्टिव कर सकते हैं।

Related posts

तिरुमाला मंदिर में गैर हिंदुओं का जाना वर्जित, 44 गैर हिंदू छोड़ेंगे मंदिर की नौकरी

Breaking News

UP : नई सरकार के गठन के बाद पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर भर्ती की तैयारी

Rahul

उत्तराखंडः अल्मोड़ा शहीद स्मारक में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजली दी गयी

mahesh yadav