featured बिज़नेस

आम आदमी की जेब पर मंहगाई की मार, फिर से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

महंगाई की मार पर राहत के कुछ छींटें, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर बढ़ोत्तरी 35-35 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोत्तरी दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर  दिल्ली में डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर हुआ।
दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर  दिल्ली में डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पंहुचा
जी हां पेट्रोल-डीजल की कीमतें  एक बार  फिर से बढ़ गयी हैं, पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़त्त देखी  गई ।  जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपये वहीं डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 36 पैसे महंगा हुआ है और आज 110.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, डीजल  में 37 पैसों की बढ़ोतरी हुई है और इसका रेट 101.40 रुपये प्रति लीटर देखा गया। वहीं अगर  कोलकाता में पेट्रोल का रेट देखें तो  105.43 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.10 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला, बता दें कि यहां पर  डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर हो चुका है।  चंडीगढ़ मे पेट्रोल 100.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 93.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
इन शहरों में मंहगा हुआ  पेट्रोल और डीजल
इसके अलावा बेंगलुरु पेट्रोल ₹108.44 प्रति लीटर; डीजल  ₹99.26 प्रति लीटर भोपाल पेट्रोल  ₹117.52 प्रति लीटर; डीजल  ₹113.37 प्रति लीट लखनऊपेट्रोल-101.81 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 93.96 रुपये प्रति लीटर पटना पेट्रोल  ₹108.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.07 प्रति लीटर मिल रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें  लगातार बढ रही हैं जिसका असर आम आदमी की जेब पर असर :
पेट्रोल और डीजल की कीमतें  लगातार बढ रही हैं जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है, इसी बीच सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए  मंहगा हुआ,  वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए मंहगा हुआ।

Related posts

मोदी कैबिनेट विस्‍तार: महाराजगंज में भाजपा की पहचान हैं पंकज चौधरी, जानिए इनका सियासी सफर

Shailendra Singh

पटरी पर ट्रेनों के टकराने के मामले में चालक निलंबित

Rani Naqvi

महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे ने पेश किया सरकार का पहला बजट, यहां पढ़े बजट के बड़े ऐलान

Rahul