featured बिज़नेस

सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी, आज 154 रुपये सस्ता हुआ सोना

Gold9 1 सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी, आज 154 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरवाट देखने को मिल रही है। 999 शुद्धता वाले सोने की कीमतों में आज 154 रुपये की गिरवाट आई है। वहीं चांदी में भी 76 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट जारी

एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में गिरवाट लगातार हो रही है। सोने-चांदी के दाम जिस स्पीड से बढ़े हैं अब धीरे-धीरे करके नीचे भी आ रहे हैं। गुरुवार को सोना चींदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। 999 शुद्धता वाले सोने की कीमतों 154 रुपये और गिर गई है। इस गिरवाट के साथ इसकी कीमत 47 हजार 294 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। वहीं बुधवार को जबकि बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 47448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

24 कैरेट गोल्ड का रेट

यदि आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4729.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4332.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. सोने के भाव में तेजी है लेकिन ये अपने पीक लेवल यानी 56600 से करीब 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो दिवाली तक सोना 50000 रुपये तक जा सकता है। आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 154 रुपये सस्ता होकर 47,294 रुपये रहा। जानें 24 से 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस क्या रहा।

बुधवार को भी देखी गई थी भारी गिरावट

MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा बुधवार को 430 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बड़ी गिरावट के साथ 47179 रुपये पर बंद हुआ था। सोने में कल पूरे दिन ही कमजोरी का माहौल रहा। हालांकि सोना इंट्रा डे में 47 हजार 482 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा और 47 हजार 80 रुपये तक टूटा भी।

इस हफ्ते सोने में लगातार देखी गई गिरावट

सोनी की कीमत में इस हफ्त अब तक गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को सोना 47 हजार 584 प्रति 10 ग्राम में मिल रहा था। वहीं मंगलवार को सोने की कीमत 47 हजार 612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची। बुधवार को सोने के दामों में फिर गिरवाट देखी गई। बुधवार को सोना 47 हजार 179 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा था। वहीं आज यानी गुरुवार को सोने की कीमत 47 हजार 130 रुपये 10 में मिल रहा है।

चांदी में 76 रुपये की सुस्ती आई

चांदी की कीमतों में भी आज कुछ गिरवाट देखने को मिली है। 76 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 63 हजार 306 रुपये प्रति एक किलोग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले बुधवार को चांदी 63 हजार 382 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

Related posts

भ्रष्टाचारी राक्षस और भाई-भतीजावाद को किया खत्म: मनोहर

Rani Naqvi

शिवपाल के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे से अंजान थे मुलायम सिंह यादव!

kumari ashu

पीओके पर भारत के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा, क्या तुम्हारे बाप का है ?

bharatkhabar