featured बिज़नेस

आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानिए कहां कितनी है सोने की कीमत?

gold jewelley image 4 आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानिए कहां कितनी है सोने की कीमत?

सोने के कीमत में एक बार फिर गिरवाट देखने को मिल रही है। हफ्ते के दूसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरवाट आई है। आज सोना 172 रुपये सस्ता हुआ है।

सोने की कीमत में फिर आई गिरवाट

सोने की कीमत में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को सोना 172 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। इसके साथ ही 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 46 हजार 352 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। इस हफ्ते सोने की कीमत में शुरू से ही गिरावट देखी जा रही है। पिछले हफ्ते 2 अगस्त को MCX पर सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।

चांदी के रेट में 856 रुपये की गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव भी घटने लगे हैं। चांदी में 856 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद अब चांदी की कीमत 63 हजार 330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। शुक्रावर को चांदी में 2,000 रुपए और सोमवार को 2250 प्रति किलोग्राम सस्ता हुआ।

पिछले हफ्ते से घट रही सोने की कीमत

शुक्रवार को सोने की कीमतों में एक हजार रुपए और सोमवार को सोना 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। दो दिन में ही सोना 1700 रुपये प्रति तोला से ज्यादा सस्ता हो गया तो चांदी की कीमत में 4000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावाट आ चुकी है। सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 46 हजार 352 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। 23 कैरेट वाला सोना 46 हजार 166 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 42 हजार 458 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 34 हजार 764 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 27 हजार 116 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा।

महानगरों में सोना-चांदी का ताजा रेट

दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने 46 हजार 880 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। मुंबई के सराफा बाजार में इसका रेट 46960 रुपये है। चेन्नई सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 46 हजार 900 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 43 हजार 166 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें घटती जा रही हैं। सोने की कीमतें यहां कई महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं। हाजिर सोना 1,730.47 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 23.43 डॉलर प्रति औंस रही। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक सरकार सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4 हजार 790 रुपये प्रति ग्राम रहेगा।

Related posts

इस्ररायल, जर्मनी के दौरे के बाद सकुशल अपने देश लौटे प्रधानमंत्री

Srishti vishwakarma

सिद्धार्थनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक ने की पत्रकार से अभद्रता, दी धमकी         

Shailendra Singh

Oops! शॉर्ट ड्रेस पहनकर Rashmika Mandanna हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Rahul