September 25, 2023 9:53 pm
बिज़नेस

31 मार्च से पहले आधार और पैन करवांए लिंक, नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

adhar card pan card 31 मार्च से पहले आधार और पैन करवांए लिंक, नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

पैन को आधार से लिंक कराने के लिए अब आपके पास एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। अगर आपने 31 मार्च तक अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा तो यह निष्क्रिय हो जाएगा।

aadhar card, supreme court,justice js khehar, delhi,
Aadhar card

 

इनऑपरेटिव पैन का उपयोग करने पर आप पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े

 

टीम इंडिया का सफर ख़त्म, भारत महिला वर्ल्ड कप से बाहर, 3 विकेट से हारी टीम इंडिया

 

ऐसे करें चेक

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov पर जाएं। यहां नीचे की तरफ लिंक आधार स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार और पैन नंबर डालकर व्यू आधार लिंक स्टेटस पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आधार-पैन से लिंक है या नहीं, इसकी जानकारी आ जाएगी।

adhar card pan card 1 31 मार्च से पहले आधार और पैन करवांए लिंक, नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना
ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov पर जाएं। इसमें साइड में लिंक आधार का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको PAN नंबर, आधार नंबर और आधार कार्ड में दर्ज नाम डालकर लिंक आधार पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आयकर विभाग आपके दोनों नंबर को लिंक करने की प्रोसेस में डाल देगा।

adhaar card pan card 31 मार्च से पहले आधार और पैन करवांए लिंक, नहीं करवाने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

Related posts

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI करने जा रहा नीलामी, आप भी खरीदें अच्छी  प्रॉपर्टी सस्ते में

Rani Naqvi

होम रेनोवेशन के लिए Personal loan लेकर इस दिवाली पर अपने घर को जगमगाएं

Trinath Mishra

Apple स्टोर पर एक हफ्ता मिलेगा 5000 तक का कैशबैक, जानें क्या है इसकी शर्ते

Aman Sharma