featured बिज़नेस

खुशखबरी : नए साल में कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, बढ़ेगी सैलरी, सरकार बढ़ाएगी ये भत्ते

लखनऊ: अब उठी महंगाई भत्ते की बहाली की मांग

देशभर के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय कर्मचारियों की सलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि हर छह महीने पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है।

यह भी पढ़े

OMICRON लाया नई मुसीबत, सामने आया एक और नया रूप

 

इस हिसाब से मिलता है HRA

हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है।  यानी जो कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपए महीने से ज्‍यादा HRA मिलेगा।  इसके बाद Y Class वाले को 3600 रुपए महीना और फिर Z Class वाले को 1800 रुपए महीना HRA मिलेगा।  X कैटेगरी में 50 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर आते हैं।  इन शहरों में जो केंद्रीय कर्मचारी हैं उन्‍हें 27 परसेंट HRA मिलेगा।  Y कैटेगरी के शहरों में 18 परसेंट होगा और Z कैटेगरी में 9 परसेंट होगा।

लखनऊ: अब उठी महंगाई भत्ते की बहाली की मांग

 

नए साल में वृद्धि मिलने की संभावना

केंद्र सरकार के 7th pay commission कर्मचारियों को एक बार फिर वेतन वृद्धि की खुशखबरी मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार की ओर से दिवाली के तोहफे के दौरान महंगाई भत्ते (DA), एचआरए (HRA) और टीए (TA) में बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें नए साल में एक और बंपर वेतन वृद्धि मिलने की संभावना है।

money खुशखबरी : नए साल में कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, बढ़ेगी सैलरी, सरकार बढ़ाएगी ये भत्ते

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फीसदी का फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है। जिससे उनका मूल वेतन 18,000 रुपये है। हालांकि, अगर सरकार प्रस्तावित 3.68 प्रतिशत फिटमेंट फैक्टर के लिए हरी झंडी देती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का मूल वेतन 8000 रुपये बढ़कर 26,000 रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा।

Related posts

कर्नाटक में हुए 15 विधानसभा सीटों के चुनाव पर मतगणना आज, येदियुरप्पा सरकार का क्या होगा भाविष्य

Rani Naqvi

कश्मीरी पंडित अजय की मौत के बाद बेटी ने कही ऐसी बात आतंकियों के छूटे पसीने..

Mamta Gautam

देशी व विदेशी प्रजाति के फूलों से महकेगा विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन

Neetu Rajbhar