featured Mobile बिज़नेस

JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

जियो ने 1 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा मिलेगा। ये प्लान जियो के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans में लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़े

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ‘सैन्य धाम’ का शिलान्यास, बिना नाम लिए चीन-पाक को दी चेतावनी

इस प्लान के तहत आपको केवल 10 रुपए में 1GB डेटा मिल जाएगा। यानी अगर आप 1 रुपए वाले प्लान से 10 बार रीचार्ज करते हैं तो आपको 1GB डेटा मिल जाएगा। अभी 1GB डेटा के लिए 15 रुपए वाला प्लान लेना होता था। लेकिन अब 1 रुपए वाले नए प्लान से आप 5 रुपए बचा सकते हैं।

JIO ला रहा है नए यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, इंस्टॉलेशन के साथ फ्री में मिलेगा इंटरनेट बॉक्स

कुछ दिनों पहले ही जियो ने अपने सबसे बेसिक डेली डेटा प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं।

jio JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के बाद जियो ने भी 1 दिसंबर से अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे।

jio 1 JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज : एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 MB डेटा कर सकेंगे इस्तेमाल

129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB डेटा के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।

Related posts

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने की जिला रिजर्व गार्ड के जवान की हत्या 

Rani Naqvi

SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से कैसे चेक करें EPF बैलेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

Rahul

सरकार के गड्ढा मुक्त प्रदेश की खुली पोल, बागपत-मेरठ रोड़ पर गड्ढों की भरमार

lucknow bureua