यूपी

ICAR की कार्यशाला में किसानों को मिली अनेक व्यवसायिक जानकारी

ि्ु्ं ICAR की कार्यशाला में किसानों को मिली अनेक व्यवसायिक जानकारी

मेरठ। ICAR केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्था एवं क्वालिटी लिमिटेड ने शुक्रवार को कैंट मैं उन्नत डेरी प्रबंधन गोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ब्रहम प्रकाश (डारेक्टर CIRE मेरठ) रहें। मुख्य अतिथि ने किसानों को पशु कल्याण योजना और बैंक लोन डेरी फार्मर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ि्ु्ं ICAR की कार्यशाला में किसानों को मिली अनेक व्यवसायिक जानकारी

मेरठ में  पशुओं की नस्ल सुधार और खानपान के लिए एक वर्कशॉप की गई। जिसमें वरिष्ठ डॉकटरों के अलावा, वैज्ञानिकों ने भी हिस्सा लिया। आपको बता दें कि किसानों में जागरूकता फैलाने के लिए मेरठ में जाने माने डॉकटरों और वैज्ञानिकों ने एक वर्कशॉप की है जिसमें किसानों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला में करीब डेढ़ सो किसान पहुंचे, जिन्होंने वैज्ञानिकों और डॉकटरों की बातों को गौर से सुना, डॉकटरों और वैज्ञानिकों ने कई मुद्दों पर किसानों को समझाया और अवेयर करने की कोशिश की, साथ ही पशुओं के बच्चों की नस्ल को बेहतर करने और उनके पालन पोषण, खानपान का ख्याल रखने के नुस्खे बताए, उधर किसानों ने भी वक्ताओं की बात को ध्यानपूर्वक सुना, इस मौके पर डॉकटर ब्रह्मप्रकाश,  विशेष अथिति डॉकटर आर ए एस खन्ना, डॉकटर राजनेद्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर राजेंद्र, डॉक्टर शुशील चतुर्वेदी, एके दास, एएस सिरोही, इसके अलावा वर्ल्ड एनीमल सोसाइटी से  श्री खुशबू गुप्ता मौजूद रही।

Related posts

सोनिया का वाराणसी में 2 अगस्त को रोड शो

bharatkhabar

UP News: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सियासत तेज, अखिलेश और खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना

Rahul

मुख्यमंत्री योगी ने अमृत महोत्सव में कार्यक्रम को किया संबोधित

Aditya Mishra