बिज़नेस

5वें दिन सस्ता हुआ गोल्ड, जानें आज का रेट, बढ़ सकती है कीमतें !

gold silver 5वें दिन सस्ता हुआ गोल्ड, जानें आज का रेट, बढ़ सकती है कीमतें !

लगातार बढ़ रही मंहगाई के बीच एक राहत की खबर आ रही है। 5वें दिन बाद आज सोने के भाव में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे थे। जिस पर अब जाकर ब्रेक लगी है।

450 रुपये सस्ता हुआ सोना

बीते सोमवार को सोने का रेट 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम जो कल 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 47,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। गौरतलब है कि 5 दिनों में ही सोने के दाम में 450 रुपये तक गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले हफ्ते के आखिरी दिन शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद होता है

इससे पहले यह था गोल्ड का रेट

बीते शुक्रवार यानि 06 अगस्त को सोने के रेट 0.26 फीसदी तक गिर गए। बीते सोमवार को गोल्ड के रेट की बात की जाए तो इस दिन सोना 0.16 फीसदी गिरकर 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था।

चांदी के रेट में भी आई गिरावट

गौरतलब है कि बीते सोमवार को चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 67865 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो कल 66,720 रुपये पर आ गई। इस दौरान सिर्फ 5 दिन में चांदी 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है।

आने वाले दिनों में महंगा होगा सोना !

जानकारी के मुताबिक गोल्ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी। इस दौरान सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3000 से 5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। डिएगो के अनुमान को भारत के लिहाज से समझें तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकती हैं।

Related posts

TATA नमक की बढ़ेंगी कीमतें , बढ़ती महंगाई से कंपनी के मार्जिन पर पड़ रहा है असर

Rahul

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स में 126 अंक की बढ़त

Rahul

अब खुलेगी पोल, किन लोगों का स्विस बैंक में है काला धन जमा

Rani Naqvi