दुनिया featured

दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में चालक और यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिरी

chaina दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में चालक और यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिरी

नई दिल्ली। China में ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में चालक और एक यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिर गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बीते शुक्रवार को दी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रविवार को हुई दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला किसी वस्तु से चालक के सिर पर प्रहार करती है और उसे एक हाथ से प्रहार करने के लिए उकसाती है।

chaina दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में चालक और यात्री के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिरी

बता दें कि महिला एक बार और प्रहार करती है। इससे बाद चालक झटके से व्हील को बांयी तरफ घुमाता है और बस सामने की ओर से आ रहे यातायात में चली जाती है। दक्षिण पश्चिम चॉगकांग शहर के यांग्त्जी नदी में पुल पार करते वक्त बस रैलिंग को तोड़कर नदी में गिर गयी। पुलिस ने 13 शवों को नदी से बाहर निकाला है जबकि दो लोग लापता है। बस में 15 लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उसका बस स्टाप पीछे छूट जाने के कारण 48 वर्षीय महिला यात्री बस के चालक से झगड़ा कर रही थी और उतारने के लिए कह रही थी। अपने वाइबो एकाउंट में पुलिस ने बताया कि जब चालक ने मना कर दिया तो दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी।

Related posts

लालू की पैरवी करने वाले डीएम से नाराज योगी, दिया कार्रवाई का आदेश

Breaking News

नोटबंदी के कारण छोड़ा राजन ने आरबीआई गर्वनर का पदः चिदंबरम

Rahul srivastava

राहुल गांधी के दौरे से पहले सिख समुदाय ने लगाये, लखनऊ समेत कई शहरों में पोस्‍टर

Kalpana Chauhan