Breaking News दुनिया

नेपाल में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अबतक 14 लोगों की मौत

bus accident नेपाल में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अबतक 14 लोगों की मौत

काठमांडु। नेपाल के धादिड में 50 यात्रियों से भरी बस एक नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में 14 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है और मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। इसी के साथ इस बस दुर्घटना में 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है। नेपाल के अखबार काठमांडु पोस्ट की खबर के मुताबिक बस राज बिराज से काठमांडु जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही धादिड के पास बस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

bus accident नेपाल में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, अबतक 14 लोगों की मौत

धादिड पुलिस के अधीक्षक ध्रुबराज राउत ने दुर्घटना को लेकर बताया कि अब-तक त्रिशुला नदी से पांच महिलाओं और दो बच्चों के शवों को निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। काठमांडु पोस्ट के मुताबिक 15 लोग तैरकर नदी के तट तक पहुंचने में कामयाब रहे , हालांकि इस हादसे में वो मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि यात्रा कर रहे यात्रियों की सही संख्या के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, राउत ने बताया कि कुछ अन्य यात्रियों के बस में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि घायलों की माने तो बस में 50 के करीब लोग सवार थे।

Related posts

उत्तर कोरिया के तानाशाह के नरम रुख की हर तरफ हो रही तारीफ

Breaking News

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, जानिए क्या हुआ फैसला

Aditya Mishra

Barabanki Accident: केजीएमयू में घायलों का फ्री इलाज, मंत्रियों ने जाना हालचाल

Shailendra Singh