Breaking News featured राज्य

हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 12 लोग घायल

01 28 हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 12 लोग घायल

हिमाचल प्रदेश में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह 9 बजे की है, जब करीब 30-32 लोगों से भरी बस खाई में जा गिरी।

 

01 28 हिमाचल प्रदेश: सिरमौर जिले में खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 12 लोग घायल
Source: ANI Twitter

 

हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल को सोलन पहुंचने तक बचाया नहीं जा सका। वहीं, एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल 12 घायलों का उपचार सोलन में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में 30-32 लोग सवारी कर रहे थे। भगनाल कोच की यह बस मानव से सोलन जा रही थी। नई नेटी के समीप बस नंबर एचपी 64-9097 अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर नीचे लुढ़क कर घासनी में जा पहुंची।

 

बस के पलटते समय कुछ यात्री बस के नीचे आ गए, जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रशासन की ओर से एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा व डीएसपी गुलशन नेगी ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में सहयोग किया। मरने वालों में डोडू राम पुत्र बुद्धि राम निवासी डागर हरिपुरधार क्षेत्र, सुभाष चंद्र पुत्र किशोर लाल गांव लुधियाना तहसील हरचाक्कियां, जिला कांगड़ा, प्रिया पत्नी किशन लाल पंचायत शाया-सनौरा उपतहसील नौहरी-राजगढ़, कौशल्या देवी निवासी थानाधार राजगढ़ क्षेत्र, कौशल्या देवी का 3 वर्षीय पोता आस्तिक, नारदा देवी पत्नी महेंद्र निवासी द्राबला राजगढ़ क्षेत्र, उदयराम पुत्र राम लाल शाड़-पजयोगा पंचायत नेहटी राजगढ़ क्षेत्र, बस चालक संतोष कुमार निवासी वाकनाघाट जिला सोलन शामिल हैं।

 

 

 

Related posts

रूस में बनाई गई कोरोना की दवाई पर क्यों उठ रहे सवाल?

Rozy Ali

छत्तीसगढ़: अटल जी की श्रृध्दांजली सभा में बीजेपी के मंत्रियों ने लगाए ठहाके

mahesh yadav

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत 15 छात्र कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज बंद कराने के लिए छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन

Neetu Rajbhar