featured राजस्थान राज्य

राजस्थान के बूंदी में नदीं में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

राजस्थान 6 राजस्थान के बूंदी में नदीं में गिरी बस, 24 लोगों की मौत

बूंदी। राजस्थान में एक बस के नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के बूंदी में कोटा दौसा हाईवे पर बुधवार की सबह एक बस नदी में गिर गई, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। 

बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बुधवार की सुबह बूंदी जिले में कोटा-दौसा हाईवे पर बारात वाली प्राइवेट बस नदी में गिर गई, जिसमें करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। इस बस पर 28 लोग सवार थे, जो कोटा से सवाई माधोपुर जा रहे थे। 

लखरी थाने क्षेत्र में पपड़ी गांव के पास एक पुल के नजदीक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नदी में जा गिरी। 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 10 लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा। इस हादसे में मरने वालों में 11 पुरुष, 10 महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को लखरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर कोटा के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

Related posts

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में नवनीत कालरा को मिली जमानत

pratiyush chaubey

नगर विकास मंत्री का निर्देश, माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर रखें विशेष नजर

Shailendra Singh

2019 का इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरूस्कार भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी को दिया गया

Rani Naqvi