देश featured राज्य

बुराड़ी केस में अब होगा साइको टेस्ट, खुल सकते हैं कई राज

Untitled 34 बुराड़ी केस में अब होगा साइको टेस्ट, खुल सकते हैं कई राज

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की खुदकुशी का मामला लगातार गरमाता ही जा रहा है। बता दें कि अब इस मामले में एक और नई बात निकलकर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने भाटिया परिवार के सदस्य की मौत से पहले की मनोदशा(साइको टेस्ट) पता करने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिख दिया है। दिल्ली पुलिस ने पत्र लिखकर मनोचिकित्सक डॉक्टरों का एक पैनल बनाने की मांग की है ताकि भाटिया परिवार केसदस्यों की मनोदशा का पता लगाया जा सके।

Untitled 34 बुराड़ी केस में अब होगा साइको टेस्ट, खुल सकते हैं कई राज

तो वहीं दूसकी ओर दिल्ली पुलिस ने बुराडी केस में साइको ऑटोप्सी(मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम) कराने का फैसला किया है। अपराध शाखा ने शुक्रवार को भाटिया परिवार के घर का शाखा की टेक्रीकल टीम से भी निरीक्षण करवाया। ये टीम घटनास्थल व घटना का नक्शा बनवाएगी।

आपको बता दें कि इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मनोचिकित्सक डॉक्टरों का पैनल बनाने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार को पत्र लिखा गया है और दिल्ली सरकार को इस बात को लेकर आग्रह किया गया है कि जल्द ही डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाए, ताकि इस केस की गुत्थी को पूरी तरह सुलझाया जा सके। आपको बता दें कि साइको ऑटोप्सी में ये देखा जाता है कि खुदकुशी का कदम अगर उठाया गया है तो इसके पीछे की वजह क्या है। इस मामले में पहली बार सुनंदा का मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम करवाया गया था।

Related posts

चीनी मीडिया ने भारत को दी धमकी, कहा- सेना हटाए नहीं तो गंभीर प्रणाम होंगे

Rani Naqvi

राहिल शरीफ के ना‘पाक’ बोलः कश्मीर मुद्दे पर भारत गंभीर नहीं

Rahul srivastava

UP News: बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्ड ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, वीडियो वायरल

Rahul