featured यूपी राज्य

रीता भुईयार (बिजनौर) के समर्थन में ‘बुंदेलखंड आजाद सेना’, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

रीता भुईयार (बिजनौर) के समर्थन में 'बुंदेलखंड आजाद सेना', राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेशः फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में जेल गई रीता भुईयार के सममर्थन में ”बुंदेलखंड आजाद सेना” के अध्यक्ष प्रमोद आजाद  के नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से रीता को रिहा करवाने की मांग की।रीता भुईयार (बिजनौर) को जेल भेजे जाने के विरोध में 29 नवंबर को बुंदेलखंड आजाद सेना ने जिला मजिस्ट्रेट बांदा के द्वारा राष्ट्रपति और भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा है।

 

रीता भुईयार (बिजनौर) के समर्थन में 'बुंदेलखंड आजाद सेना', राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रीता भुईयार (बिजनौर) के समर्थन में ‘बुंदेलखंड आजाद सेना’, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशः मैनपुरी में रॉकेट लॉन्चर मिलने से मचा हड़कंप

आपको बता दें कि इससे पहले 24 नवंबर को नजीबाबाद में इसी मामले में रीता भुईयार के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उनकोरिहा करने की मांग की थी।कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से रीता भुईयार को रिहा कराने की मांग की। इस दौरान मयंक प्रजापति,गौरव कुमार, अतुल कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई।

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या

बैठक में कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में जेल गई रीता भुईयार को निर्दोष बताया है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के कुछ नुमाइंदों के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन ने फेसबुक कार्टून को शेयर करने के झूठे आरोपों में सामाजिक कार्यकर्ता रीता भुईयार को जेल भेजा है। बता दें कि इस अवसर पर अतुल कुमार, सचिन प्रजापति, अनूप कुमार, विशाल सिंह, शौकिंदर बौद्घ तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

maheshkumar 1 2 रीता भुईयार (बिजनौर) के समर्थन में 'बुंदेलखंड आजाद सेना', राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 महेश कुमार यादव

Related posts

Breaking News

कानपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, हैलेट अस्पातल के 50 कर्मी बर्खास्त

Shailendra Singh

सुबह 10:00 बजे से सीएमओ कार्यालय पर स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना

Aditya Mishra