Breaking News यूपी

सर्राफा व्यवसायी बोले- हॉलमार्किंग की अनिवार्यता स्वीकार, लेकिन…

gold one सर्राफा व्यवसायी बोले- हॉलमार्किंग की अनिवार्यता स्वीकार, लेकिन...

लखनऊ। सोने के आभूषणों में हॉलमार्किंग की अनिवार्यता के बाद से सर्राफा का व्यवसाय मंद पड़ गया है। इसका कारण है कि यह अभी तक सभी जिलों में लागू नहीं हो पाया है। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। पदाधिकारियों का कहना है कि हॉलमार्किंग की अनिवार्यता से वे सहमत हैं लेकिन इसमें कुछ जरूरी सुधार होने चाहिएं।

हॉलमार्किंग की अनिवार्यता और एचयूआईडी कानून के नए नियमों के अनुसार लिखापढ़ी का मामला ज्यादा हो गया है। इन सारी परेशानियों और अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। राजनाथ सिंह ने सर्राफा व्यवसायियों की समस्याओं को जानने के बाद केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से फोन बात की और निराकरण करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने का अनुरोध किया।

उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी राष्ट्र निर्माण में देश के साथ खड़े हैं। पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय कर रहे हैं। लेकिन, एचयूआईडी के नए कानून ने व्यापारियों को मुनीमों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।

उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने कहा कि व्यापारी हॉलमार्किंग की अनिवार्यता की प्रक्रिया पर सरकार के साथ हैं। लेकिन, इसमें कुछ व्यवहारिक समस्याएं हैं। जिनका संशोधन होना जरूरी है। महामंत्री रविंद्र नाथ रस्तोगी ने बताया कि सरकार को ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के मंत्र को याद रखना चाहिए कि आभूषणों के प्रत्येक नग की विभिन्न पटलों पर एंट्री  अव्यवहारिक है। इतनी लिखापढ़ी किसी भी व्यापारी के लिए संभव नहीं है।

Gold Price सर्राफा व्यवसायी बोले- हॉलमार्किंग की अनिवार्यता स्वीकार, लेकिन...

संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा एमएसएमई की सुविधा के अंतर्गत हस्त कारीगरों की संख्या में जो इजाफा हुआ है, वह हॉलमार्किंग, यूआईडी की जटिलताओं के चलते कंगाली के कगार पर पहुंच गया है। मामूली लिखापढ़ी में कोई कमी होने पर कठोर दंड का नियम बनाया गया है। यह बेहद निराशाजनक है।

प्रवक्ता डॉ राजकुमार वर्मा ने कहा कि सर्राफा का व्यवसाय सदियों से पारंपरिक रूप से बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे छोटे जिलों और गांव व कस्बों में होता आया है। अभी बड़े महानगरों पर निर्भर छोटे कस्बे और गांव वर्तमान एचयूआईडी की इस कठिन प्रक्रिया का पालन कर पाने में असक्षम हैं। उपाध्यक्ष राजन रस्तोगी ने कहा कि ग्राहकों द्वारा दिए गए आर्डर के एक और दो पीस हॉलमार्क राने की भी सुविधा दी जाए। साथ ही मिक्स लाट में 10 पीस को हॉलमार्क कराने की सुविधा भी बेहद जरूरी है। जिससे कि छोटे कारीगर रोजमर्रा में एक या दो पीस का आभूषण निर्माण करते हैं वह बेरोजगार ना हो सकें।

सर्राफा व्यवसायियों ने तीन मांगें रखीं
  • एचयूआईडी कोड की लिखापढ़ी हॉलमार्किंग सेंटर तक ही सीमित हो और रिटेलर को इसके आगे ज्यादा लिखापढ़ी ना करनी पड़े।
  • 40 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यवसायियों को हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य ना हो।
  • छोटे और हल के आभूषणों की हॉल मार्किंग एक्सआरएफ विधि द्वारा मान्य हो।Gold9 1 सर्राफा व्यवसायी बोले- हॉलमार्किंग की अनिवार्यता स्वीकार, लेकिन...
पीयूष गोयल बोले- गुणवत्ता से समझौता नहीं

केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि बीआईएस से गहनों की क्वालिटी की जांच होती है। इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है। व्यापारियों ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। साथ ही पीयूष गोयल ने निर्देश दिया कि 40 लाख से नीचे का टर्नओवर करने वाले व्यवसायी भी हॉलमार्किंग ज्वेलरी बेच सकते हैं लेकिन अपने बोर्ड पर इसका उल्लेख नहीं कर सकते हैं। साथी व्यापारियों की मांग पर छोटे तथा हल के आभूषण एक्सआरएफ विधि से जांच के लिए मान्य होंगे। उन्होंने बीआईएस डीजी प्रमोद कुमार तिवारी को निर्देश दिया कि बुधवार को रेल भवन में बैठक कर व्यापारियों की शंकाओं को दूर कर पोर्टल पर डेमो दें। 15 अगस्त की डिक्लेरेशन के संदर्भ में कमेटी के आग्रह पर डेट बढ़ाने का आश्वासन दे दिया गया है।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जैन, महामंत्री रविन्द्र नाथ रस्तोगी, संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रवक्ता डॉ राजकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजन रस्तोगी, उपाध्यक्ष रवि कपूर और भाजपा प्रकोष्ठ के अभिषेक खरे उपस्थित रहे। मंत्री से आश्वासन लेकर सर्राफा व्यापारियों ने लखनऊ आकर एक आपातकालीन बैठक की। सभी सराफा व्यापारियों को मंत्री की ओर से मिले आश्वासनों के विषय में जानकारी दी। सराफा एसोसिएशन की बैठक में रविंद्र नाथ रस्तोगी, राजन रस्तोगी, प्रदीप अग्रवाल के अलावा संरक्षक कैलाश चंद जैन, रामकुमार वर्मा, आलोक गोयल, रवीश अग्रवाल, संजय गुप्ता बबलू, राहुल गुप्ता, आदेश कुमार जैन, अंकित मेहरोत्रा, अमर सिंह, संजय गुप्ता, विशाल (सोनू )निगम, विनोद माहेश्वरी और अन्य सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे।

Related posts

मामूली बात को लेकर दोस्त ने चलाई दोस्त पर गोली, आरोपी दोस्त मौके से फरार

Ankit Tripathi

देशभक्ति से ओत-प्रोत है अमृत महोत्सव कार्यक्रम, शहरों से गांवों तक जग रही राष्ट्रवाद की अलख!

Saurabh

प्रयागराज: अनुप्रिया पटेल ने किया सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान   

Shailendra Singh