featured देश यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसा : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया आरोपी फौजी

बहकगपरक बुलंदशहर हिंसा : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया आरोपी फौजी

नई दिल्ली: बुलंदशहर स्याना हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या में अहम माने जा रहे फौजी जीतू को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जीतू फौजी को लेकर एसटीएफ रविवार तड़के स्याना पहुंची।

बहकगपरक बुलंदशहर हिंसा : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया आरोपी फौजी

7 घंटे तक की गई पूछताछ

स्याना और बुलंदशहर में करीब 7 घंटे तक तक जीतू फौजी से एसटीएफ, एसआईटी और क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने मैराथन पूछताछ की। शाम को जीतू का मेडिकल कराने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

नामजद आरोपियों में फौजी का नाम भी शामिल

जीतू फौजी से पुलिस हिंसा से संबंधित कोई बरामदगी नहीं कर सकी है। इस दौरान जीतू ने कहा कि वह भीड़ में शामिल था, पर उसने इंस्पेक्टर को गोली नहीं मारी। तीन दिसंबर को चिंगरावठी पर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या में महाव गांव निवासी जीतू फौजी समेत 27 को नामजद किया गया था।

जीतू फौजी हिंसा के बाद वापस ड्यूटी पर जम्मू-कश्मीर में चला गया था। एसटीएफ और पुलिस टीम सीजेएम कोर्ट से वारंट लेकर जम्मू-कश्मीर पहुंची थी। सैन्य अधिकारियों ने सोपोर में एसटीएफ के हवाले जीतू को कर दिया था।

14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

रिमांड मजिस्ट्रेट, ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट तारकेश्वरी प्रसाद की अदालत में पुलिस ने जितेन्द्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को रविवार दोपहर में पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई के उपरांत जीतू फौजी को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन की जेल भेज दिया। पुलिस ने जेल में जीतू को दाखिल कर दिया। विवेचक उदयवीर सिंह बालियान ने पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए कोई प्रार्थना पत्र न्यायालय में नहीं दिया।

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना ‘शहरी’ की वास्तविकता, का सच

mahesh yadav

आइआइटी की परीक्षा को साल 2018 से किया जाएगा पूरी तरह ऑनलाइन

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: दुनियाभर में मशहूर बाल मिठाई का कारोबार चौपट, करीब 5 करोड़ का नुकसान

pratiyush chaubey