देश featured यूपी राज्य

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी गिरफ्तार, भाई ने यूपी पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप

ु्िप बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी गिरफ्तार, भाई ने यूपी पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप

नई दिल्ली: बुलंदशहर हिंसा के आरोपी आर्मी जवान को यूपी एसटीएफ की एक टीम ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार कर लिया। 22 साल का जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी 22 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा है और जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात था।

ु्िप बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी गिरफ्तार, भाई ने यूपी पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप

27 आरोपियों में फौजी का नाम भी शामिल

आपको बता दें कि कथित गोकशी को लेकर बुलंदशहर में हुई हिंसा के 27 आरोपियों में एक जीतू भी है। हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और एक प्रदर्शनकारी सुमित की मौत हुई थी। ऐसे आरोप सामने आ रहे हैं कि जीतू फौजी ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पिस्टल से उन्हें गोली मारी थी।

आरोपी फौजी को लाया गया मेरठ

एसटीएफ की टीम ने जीतू फौजी को सोपोर में गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर देर रात मेरठ आ गई, जहां उसे हिंसा की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपा जाएगा। जीतू को साथ लाने वाली एसटीएफ टीम के साथ उसकी यूनिट के एक अफसर भी मेरठ आए।

हिंसा में उसके शामिल होने की बात सामने आने के बाद जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी के खिलाफ यूपी पुलिस ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। हिंसा के बाद वह जम्मू के लिए रवाना हो गया था। जीतू 15 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव महाव आया हुआ था। उसकी छुट्टी मंगलवार को खत्म हो रही थी। उससे एक दिन पहले ही सोमवार को बुलंदशहर में हिंसा हुई थी, जिसमें वह आरोपी है।

आरोपी फौजी के भाई का दावा पूरी तरह निर्दोष है 

इस बीच जीतू के बड़े भाई धर्मेंद्र, जो खुद आर्मी में हैं और फिलहाल पुणे में तैनात हैं, ने दावा किया है कि उनका भाई पूरी तरह निर्दोष है और उनके पास कई ऐसे सबूत हैं, जिनसे वह जीतू को बेगुनाह साबित कर देंगे। धर्मेंद्र का कहना है कि पुलिस उनके भाई को फंसा रही है। हिंसा में अपने भाई के शामिल होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद वह अपने पैतृक गांव महाव आ चुके हैं। धर्मेंद्र का दावा है कि उनका भाई बेगुनाह है और हिंसा के जिन विडियो में उसके दिखने की बात की जा रही है, उनमें वह है ही नहीं।

Related posts

राज्यमंत्री सुनील भराला की गाड़ी का एक्सीडेंट, गाड़ी हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Yashodhara Virodai

अब केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक

pratiyush chaubey

यूपी में नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों को लगा झटका, 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें , ये है वजह

Rahul