Breaking News

बुलंदशहर- बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हिए शौचालय, लोग घर से बाहर शौच करने को हुए मजबूर

11 9 बुलंदशहर- बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हिए शौचालय, लोग घर से बाहर शौच करने को हुए मजबूर

बुलंदशहर- पिछले एक महीने से जिस तरह की गर्मी पड़ रही है उसके बाद अगर थोड़ी देर के लिए भी बारिश हो जाए तो उस दौरान मन खुशी से खिल उठता है। लेकिन बुलंदशहर में कुछ परिवारो को शौचालय जाने के लिए यही बारिश परेशानी का विश्य बन गई है। थाना अहमदगढ़ इलाके के गाँव दलेलेगढ़ी में हुई तेज बारिश के चलते वहां एक दर्जन से अधिक शौचालय क्षतिग्रस्त हो गए, जिस के कारण लोग घर से बाहर शौच करने को मजबूर हो रहे है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सरकारी अधिकारीयों व ठेकेदारों पर घटिया निर्माण व घटिया सामग्री का आरोप लगाया है और ग्रामिणों ने बाकी बचे शौचालयों में हादसे की संभावना के चलते ताले डाल दिए है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

11 9 बुलंदशहर- बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हिए शौचालय, लोग घर से बाहर शौच करने को हुए मजबूर

Related posts

फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी के 13 विजेताओं का ऐलान, लखनऊ अव्वल

bharatkhabar

अब ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा पसंद का खाना, बस डाउनलोड करना होगा एप

rituraj

ड्यूटी पर जा रहे पुलिसकर्मी की दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हत्या

shipra saxena