December 1, 2023 9:57 pm
वायरल

देखिए कैसे MISSING रिपोर्ट की जज बनी भैंस

BUFFALO देखिए कैसे MISSING रिपोर्ट की जज बनी भैंस

हरिद्वार। वैसे तो आपने पुलिस स्टेशन में लूट, हत्या या फिर चोरी -चकारी की कई वारदातें सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पुलिस कंप्लेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही आपने कभी सुना हो और इस केस को सुलझाने में यूपी पुलिस परेशान हो गई हो। दरअसल हरिद्वार के ग्राम सराय के रहने वाले सुभाष की एक भैंस चोरी हो गई काफी मशक्कत करने के बाद वो भैंस उसे किसी जुल्फिकार अली के पास दिखी। लेकिन जब उसने उसे अपनी भैंस बताया तो उसने बताया कि उसने इसे सूरज नाम के शख्स से खरीदी है और तब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा।

BUFFALO देखिए कैसे MISSING रिपोर्ट की जज बनी भैंस

हालांकि अपनी भैंस के खो जाने की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही सुभाष ने ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी जिसके चलते पुलिस ने सूरज को पकड़ा और इस मामले की पूछताछ करने लगी। तभी सूरज ने बताया कि उसने ये भैंस जुल्फिकार को बेंची। इन तीनों की बातें सुनकर पुलिस वाले काफी पेरशान हो गई और उन्होंने इस समस्या का हल निकालने के लिए इस केस का दामोदार किसी और पर नहीं बल्कि भैंस के हवाले कर दिया।

पुलिस वालों ने कहा इस भैंस को छोड़ देते है और जिस घर में सबसे पहले जाएगी उसी की ये भैंस हो जाएगी। पुलिस के इस सुझाव पर तीनों आखिरकार राजी हुए।

Related posts

युवी बने रिपोर्टर देखिए कैसे लिया सबसे कूल कैप्टन धोनी को इंटरव्यू

shipra saxena

कोलकाता: दुर्गा पूजा पंडाल में महिषासुर की जगह रखी महात्मा गांधी की मूर्ति, मचा बवाल, विवाद बढ़ने पर हटाया

Rahul

मुंबई: बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

Rahul