featured देश

Budget Speech 2022: महज 1:30 घंटे में समाप्त हुआ निर्मला सीतारमण का बजटीय भाषण

FKfN8jmakAMleaR Budget Speech 2022: महज 1:30 घंटे में समाप्त हुआ निर्मला सीतारमण का बजटीय भाषण

Budget Speech 2022 || वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आपने लंबे बजटीय भाषण को लेकर जानी जाती हैं। लेकिन इस बार निर्मला सीतारमण का बजटीय भाषण में महज 1:30 घंटे में समाप्त हो गया। उन्होंने एक घंटा 30 मिनट भाषण दिया। जिससे यह सबसे छोटा बजटीय भाषण बन गया है। आमतौर पर कम से कम 2 घंटे तक चलता है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय बजट 2022-23 का पेपरलेस बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने टैब के माध्यम से पूरा बजटीय भाषण सदन के सामने पेश किया। 

साथ ही पेपरलेस बजट को लेकर उन्होंने महाभारत के शंति पर्व के 1 श्लोक का हवाला दिया।

ये भी पढ़े: Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट 2022-23, जानिए बजट से जुड़ी बड़ी घोषणा

बात दें इससे पहले 2019 में निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 15 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था।  इसके बाद उन्होंने 2020 में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया। 

इससे पहले जसवंत सिंह ने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट का भाषण दिया था।

Related posts

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने राष्ट्रपति भवन में PM मोदी से की मुलाकात

Rahul

हनीप्रीत की मिस्ट्री डायरी, दर्ज हैं मददगारों के नाम

Pradeep sharma

IIFA में दिखा अर्जुन कपूर का जलवा, हम काले हैं तो क्या हुआ”

mohini kushwaha