Breaking News राजस्थान राज्य

विधानसभा का बजट सत्र आठ की बजाए होगा नौ मार्च तक चलेगा

RLA Photo F विधानसभा का बजट सत्र आठ की बजाए होगा नौ मार्च तक चलेगा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। विधानसभा का बजट सत्र अब आठ मार्च की बजाए नौ मार्च को खत्म होगा। हालांकि आठ मार्च को सदन की कार्रवाई नहीं होगी। इसी दिन पीएम मोदी भी झुंझुनूं के दौरे पर आ रहे हैं। बजट सत्र की तारिख को एक दिन आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश कि विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के चैंबर में हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया है। पहले विधानसभा के सत्र को आठ मार्च को खत्म होना था।

RLA Photo F विधानसभा का बजट सत्र आठ की बजाए होगा नौ मार्च तक चलेगा

विधानसभा समिति के मुताबिक 5 विधेयकों पर सदन में चर्चा के बाद पारित करवाया जाएगा। इसमें दंड विधियां राजस्थान संशोधन विधेयक-2018, राजस्थान तकनीकी विवि की विधियां संशोधन विधेयक-2018, श्रीकल्लाजी वैदिक विवि कमधज नगर निम्बाहेड़ा विधेयक-2018, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विवि संशोधन विधेयक-2018 और राजस्थान गौवंशीय पशु वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन संशोधन विधेयक-2018 पर विचार एवं पारण किया गया।

Related posts

ईरान पहुंचते ही पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

bharatkhabar

नोटबंदी के खिलाफ नए साल की पहली तारीख को सड़क पर उतरेगी ममता

shipra saxena

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नारी सशक्तिकरण में मदद मिली- पीएम

mahesh yadav