December 7, 2023 2:50 am
featured देश राज्य

बजट सत्र को पीएम मोदी ने बताया सपनों का बजट, कहा देश के सपने सच होंगे

pm modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले बजट को सपनों का बजट बताते हुए कहा कहा कि देश के सपने को सच करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। तीन तलाक बिल की चर्चा करते हुए कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इस सेशन में तीन तलाक बिल पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सर्वसम्मत से फैसला लिया जाना चाहिए।

pm modi
pm modi

बता दें कि पीएम मोदी ने सभी दलों से अपील की है कि वो सब सकारात्मक सुझाव दें। उन्होंने कहा है कि बजट आम लोगों के लिए होगा जिसका सर्वाधिक लाभ आम आदमी को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो बीते रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी उसमें भी इस बात का जिक्र किया था।

वहीं बजट सत्र से पहले बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस बैठक में शामिल हुए। पीएम मोदी ने सभी नेताओं से बजट सत्र को सफल बनाने की अपील की थी। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सभी पार्टियों से बजट सत्र को शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग की अपील की थी।

Related posts

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

mahesh yadav

अमरनाथ यात्रा रोकी गई, लौटने लगे तीर्थयात्री, जानें क्या है सरकार का अगला कदम

bharatkhabar

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एनर्जी वॉरियर्स को सम्मानित, ‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम पर कराई जाए एक विंडो उपलब्ध

Aman Sharma