नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले बजट को सपनों का बजट बताते हुए कहा कहा कि देश के सपने को सच करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। तीन तलाक बिल की चर्चा करते हुए कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इस सेशन में तीन तलाक बिल पास हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर सर्वसम्मत से फैसला लिया जाना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी ने सभी दलों से अपील की है कि वो सब सकारात्मक सुझाव दें। उन्होंने कहा है कि बजट आम लोगों के लिए होगा जिसका सर्वाधिक लाभ आम आदमी को मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो बीते रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी उसमें भी इस बात का जिक्र किया था।
वहीं बजट सत्र से पहले बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इस बैठक में शामिल हुए। पीएम मोदी ने सभी नेताओं से बजट सत्र को सफल बनाने की अपील की थी। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सभी पार्टियों से बजट सत्र को शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग की अपील की थी।