featured देश बिज़नेस

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट 2022-23, जानिए बजट से जुड़ी बड़ी घोषणा

FKfOCIXVUAM1A21 Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट 2022-23, जानिए बजट से जुड़ी बड़ी घोषणा

Budget 2022 || केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 जनवरी 2022 को आम बजट 2022-23 पेश किया। इस बजट के तहत महिलाओं, दलितों, किसानों, युवाओं को सबसे अधिक फायदा दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं केंद्रीय बजट 2022-23 से जुड़ी सभी घोषणाएं

रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिकॉर्ड 1,40,986 करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह जनवरी में मिला। यह जीएसटी शुरू होने से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी संग्रह है।

आयकर में कोई छूट नहीं

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

अब टैक्स के दायरे में आएंगी क्रिप्टोकरेंसी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब टैक्स के दायरे में आएंगी क्रिप्टोकरेंसी। आमदनी पर देना होगा 30 फीसदी का टैक्स।

कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा।

वर्चुअल डिजिटल असेट से आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्चुअल डिजिटल असेट से होने वाली आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम में योगदान पर 14% तक की टैक्स राहत मिलती है, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत। इसमें बदलाव करते हुए राज्य सरकार को भी 14% टैक्स राहत देने का फैसला किया है। इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह एनपीएस में योगदान पर टैक्स छूट मिलेगी।

आयकर के लिए नए प्रावधान का एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मूल रिटर्न फाइल करने के दो वर्ष बाद तक अपडेटेड रिटर्न फाइल किए जा सकेंगे।

टैक्स फाइलिंग में गलती सुधारने के लिए दो साल का मौका

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर की घोषणा में कोई गलती है तो इसे दो साल में सुधारा जा सकता है। इसके लिए उसे अपना रिटर्न अपडेट करना होगा। इससे मुकदमेबाजी कम होगी। लोगों को दो साल में अपनी घोषित आय में सुधार करने की अनुमति मिलेगी।

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एलान: रिजर्व बैंक 2022-23 तक अपनी डिजिटल करेंसी लाएग

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक 2022-23 तक अपनी डिजिटल करेंसी लाएगा। इसके लिए ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा।

2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी तकनीक कवच के तहत लाया जाएगा

वित्त मंत्री ने कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी तकनीक कवच के तहत लाया जाएगा।

भुगतान में देरी को कम करने के लिए ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी

वित्त मंत्री ने कहा कि भुगतान में देरी को कम करने के लिए एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी और इसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे।

E-Passport: साल 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे चिप वाले ई-पासपोर्ट

बजट में विदेश जाने वालों के लिए बड़ा एलान किया गया है। इसके तहत साल 2022-23 से ही चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे।

किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे।

आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा, गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

आत्मनिर्भर भारत के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट से युवाओं को बड़ा फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 60 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर तैयार किए जाएंगे।

पीएम आवास योजना 

2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।

Budget 2022: मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा।

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी

कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि एक कक्षा एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किए जाएंगे। इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।

अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।

केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट में अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है।

पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की: निर्मला सीतारमण

कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ के साथ हम मजबूत विकास आगे भी जारी रखेंगे।

भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा की यह विकास दर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है।

केंद्रीय कैबिनेट बैठक खत्म

बजट पेश होने से पहले शुरू हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक समाप्त हो चुकी है। केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। और अब से कुछ ही देर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। 

बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक

बजट 2022 से पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक के लिए संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी।

संसद पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2022 23 को पेश करने के लिए संसद पहुंच चुकी हैं और अब से कुछ ही देर में वित्त मंत्री बजट 2022 भाषण शुरू करेंगी।

निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

केंद्रीय बजट 2022 23 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री डॉ. भगवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी एवं वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद से मुलाकात की। 

Related posts

श्रीगंगानगर में बस को करंट लगने से लगी आग, दो लोगों की मौत, पांच झुलसे

Rani Naqvi

Ayodhya Ram Temple: 500 साल का इंतजार हुआ खत्म, राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला

Rahul

दिल्ली का आईजीआई दुनिया के उच्चतम श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल

Vijay Shrer